इंडियन कब्बड्डी कोच की फिलीपींस में गोली मारकर हत्या कर दी गई

Indian Kabaddi coach shot dead in Philippines: मृतक की उम्र 43 साल थी वह पंजाब के मोगा जिले के पखारवाड गांव गांव का था

Update: 2023-01-05 08:09 GMT

Indian Kabaddi coach shot dead in Philippines: फिलीपींस में इंडियन कबड्डी कोच की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पंजाब के मोगा जिले के पखारवाड़ा गांव से ताल्लुख रखने वाले 43 वर्षीय कबड्डी कोच गुरप्रीत सिंह गिन्द्रू (Kabaddi Coach Gurpreet Singh Gindru) को फिलीपींस की राजधानी Manila में गोली मारी गई थी. यह घटना बुधवार की बताई जा रही है। 

बताया गया है कि गुरुप्रीत चार साल पहले नौकरी की तालाश में फिलीपींस की राजधानी मनिला ने सेटल हो गए थे. उन्हें वर्क फ्रॉम होम की जॉब मिल गई थी. बुधवार को अज्ञात बदमाश उनके घर में घुस आए और उन्हें गोली मार दी. जिससे गुरुप्रीत सिंह की मौत हो गई 

फिलीपींस में कबड्डी कोच की हत्या 

Malina Police का कहना है कि जिन लोगों ने गुरुप्रीत की जान ली उनका नाम पुलिस को नहीं मालूम है. गुरुप्रीत से हमलावरों की क्या रंजिश थी और उन्होंने गुरुप्रीत को क्यों मारा इसकी जानकारी भी पुलिस नहीं पता कर पाई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है 

कनाडा में एक NRI की हत्या 

ऐसी ही घटना कनाडा के ओंटारियो प्रान्त में हुई है. जहां पंजाब के ताल्लुख रखने वाले 28 वर्षीय मोहित शर्मा को मार डाला गया है. उसका शव कार के बैक सीट में लावारिस हालत में मिला है. कनाडा में भारतीयों के खिलाफ अपराध बढ़ता जा रहा है वहां भारतीयों को सिर्फ इस लिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि वह इंडिया से कनाडा आकर काम कर रहे हैं. 

ऐसे ही कई मामले USA, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन से भी सामने आए हैं. इन देशों में भारतीयों के प्रति हहेत क्राइम का इंडेक्स बढ़ता जा रहा है. 

Similar News