Helicopter Collide Australia Video: ऑस्ट्रेलिया में दो हेलीकॉप्टर उड़ते हुए आपस में टकराए, 4 की मौत, वीडियो वायरल
Helicopter Collide Australia Video: एक हेलीकॉप्टर लैंड कर रहा था और दूसरा टेकऑफ
Australia Helicopter Collide Video: सोमवार 2 जनवरी की सुबह ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड में दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए (Two helicopters collided in Queensland, Australia). हवा में दोनों हेलीकॉप्टर की टक्कर होने से दोनों विमान क्रैश हो गए. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. क्वीन्सलैंड में हुए इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है.
ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड में दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए
Daily Mail Australia की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना Queensland Theme Park के पास हुई. जहां लोग हेलीकॉप्टर से जॉय राइड कर रहे थे. घटना को अपनी आंखों से देखने वालों ने बताया कि एक हेलीकॉप्टर लैंड कर रहा था और दूसरा टेकऑफ और दोनों ही आपस में हवा में टकरा गए.
चश्मदीदों ने कहा कि एक हेलीकॉप्टर नीचे आ रहा था और दूसरा ऊपर जा रहा था. तभी दोनों आपस में टकरा गए. नीचे इस मंजर को देख रहे लोग अचेत हो गए. पहले धमाका हुआ और फिर एक हेलीकॉप्टर जलते हुए नीचे समुद्री बीच के किनारे आकर गिर गया. जबकि दूसरा हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त होने के बाद लैंड हुआ.
ये दोनों हेलीकॉप्टर थीम पार्क के थे, लैंड कर रहे चॉपर में 7 लोग और टेक ऑफ़ करने वाले हेलीकॉप्टर में 6 लोग बैठे थे. जिनमे से 4 लोगों की मौत हो गई और बाकी सभी गंभीर रूप से घायल हो गए.