नेपाल में बड़ा हादसा, 17 लोगों की गई जान, 15 घायल, जारी है बचाव कार्य
Nepal Bus Accident News: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में एक बड़ा हादसा हो गया है।
Nepal Bus Accident News: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 17 लोगों की जान चली गई है। वहीं 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है तो वही घटनास्थल पर तेजी के साथ बचाव कार्य चल रहा है। यह हादसा मंगलवार देर शाम होना बताया गया है। श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस अचानक पलट गई और इतना बड़ा हादसा हो गया।
कहां हुई यह दुर्घटना
जानकारी के अनुसार नेपाल के कवरेपालनचोक क्षेत्र में बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बताया गया है कि यह बस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लोगों को लेकर जा रहे थे। हादसा राजधानी काठमांडू से 90 किलोमीटर की दूरी पर बेटा चौक इलाके की संकीर्ण गलियों में हुआ। रास्ता सकरा होने की वजह से बस फिसल कर सड़क के नीचे जा गिरी।
मदद के लिए पहुंचा प्रशासन
बताया गया है कि घटना की जानकारी के बाद एसपी चक्र राज जोशी स्वयं मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शव को निकालकर अस्पताल भेजा गया है। एसपी का कहना है कि सड़क हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही गंभीर रूप से घायल 14 लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई है। वहीं अन्य घायलों में शामिल 15 लोगों का इलाज चल रहा है।