Amazon Company News: अमेजन करेगा कर्मचारियों की छंटनी, कितने कर्मचारियों की जाएगी नौकरी जान लें

Amazon Company News: अमेजन कंपनी को आशंका है कि आर्थिक मंदी लगातार बढ़ती जा रही है। पिछली कुछ तिमाहियों में कंपनी को फायदा न होने की वजह से कर्मचारियों को बाहर करने का निर्णय लिया गया है। ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमेजन तकरीबन 10 हजार लोगों को जॉब से बाहर कर सकती है।

Update: 2022-11-15 07:26 GMT

Amazon Company News: अमेजन कंपनी को आशंका है कि आर्थिक मंदी लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में कंपनी को अपने खर्चों पर कुछ हद तक कमी लानी चाहिए। पिछले सप्ताह ही कंपनी ने हायरिंग फ्रीज किए जाने की भी घोषणा की थी। इस दौरान कई कर्मचारियों को दूसरी जगह नौकरी खोजने के लिए भी कहा गया था। हालांकि कंपनी की ओर से छंटनी को लेकर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। किंतु एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले सप्ताह ही हजारों लोगों की नौकरी जा सकती है। पिछली कुछ तिमाहियों में कंपनी को फायदा न होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है। ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमेजन तकरीबन 10 हजार लोगों को जॉब से बाहर कर सकती है।

अमेजन में कर्मचारियों की होगी बड़ी छंटनी

Amazon Employees Big Retrenchment: 31 दिसंबर 2021 के आंकड़े के अनुसार दिग्गज कंपनी अमेजन के पास लगभग 16 लाख से ज्यादा फुल टाइम एवं पार्ट टाइम कर्मचारी हैं। अगर कंपनी 10 हजार कर्मचारियों को एक साथ बाहर का रास्ता दिखाती है तो यह कंपनी के लगभग 1 प्रतिशत कर्मचारियों के बराबर होगी। किंतु इतने बड़ी संख्या में कंपनी द्वारा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाए जाने से यह अमेजन के इतिहास में सबसे बड़ी छंटनी कही जा सकती है।

अमेजन कंपनी रोबोट से ले रही काम

Amazon Company Taking Work from Robot: अमेजन कंपनी को गत कुछ तिमाहियों में फायदा हासिल नहीं हुआ। कंपनी को लगातार हो रहे घाटे की वजह से उक्त फैसला लिया जाना बताया जा रहा है। अमेजन रोबोटिक्स के चीफ टाई ब्राडी का कहना है कि अगले पांच साल में पैकेजिंग में 100 प्रतिशत रोबोटिक सिस्टम हो सकता है। उनके अनुसार आगे चलकर इंसानी कर्मचारियों की जगह रोबोट ले लेंगे लेकिन इसमें अभी काफी वक्त लग सकता है। उनका मानना है कि कंपनी में काम का तरीका जरूर बदल जाएगा लेकिन इंसानों की जरूरत हमेशा ही बनी रहेगी। उल्लेखनीय है कि अमेजन कंपनी काम करने के लिए अब कई यूनिटों में रोबोट के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है। इतना ही नहीं डिलीवर किए जाने वाले लगभग तीन चौथाई पैकेट इस समय किसी न किसी रोबोटिक सिस्टम से होकर गुजरते हैं। जिसको भी कर्मचारियों की छंटनी की वजह माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News