उड़ते-उड़ते पूरे अमेरिका के हवाई जहाज रुक गए! जानें ऐसा क्यों हुआ

Airplanes all over America stopped in flight: अमेरिका में 1200 से ज़्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं

Update: 2023-01-11 13:01 GMT

US Flight Grounded: पूरे अमेरिका में विमान उड़ना बंद हो गए हैं. एयरपोर्ट विमानों से खचाखच भर गए हैं. अमेरिका के आसमान में इस वक़्त कोई फ्लाइट उड़ान नहीं भर पा रही है. कहा जा रहा है कि  तकरीबन 1200 से ज़्यादा फ्लाइट प्रभावित हुई हैं. यह समस्या सिर्फ एक कम्प्यूटर के खराब होने के चलते शुरू हुई है. 

कहा जा रहा है कि फ़ेडरल एविएशन ऐडमिनिस्ट्रेशन के कंप्यूटर्स में समस्या पाई गई है. इसकी वजह से पूरे अमेरिका में उड़ानों पर असर पड़ा है. 

अमेरिका में फ्लाइट क्यों रुक गईं 

US फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन सस्टम (FAA) ही पायलट और क्रू मेंबर्स को हवाई खतरों और फ्लाइट या रुट में होने वाले बदलाव की जानकारी भेजता है. US civil aviation regulator के अनुसार इसी सिस्टम में फाल्ट आ गया है. FAA विमान में बैठे पायलट या किसी भी क्रू मेंबर से सम्पर्क नहीं कर पा रहा है. इसी लिए जितनी भी फ्लाइट्स आसमान में उड़ रही थीं सभी को ऑनग्राउंडेड कर दिया गया है. 

अमेरिका के समय के अनुसार बुधवार सुबह 5:30 बजे अमेरिका के अंदर या बाहर करीब 1200 से अधिक फ़्लाइट्स को रोका गया है या उनमें देरी हुई है. US FFA ने बताया कि FAA अपने नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम (NOTAM) को बहाल करने के लिए काम कर रहा है.

FAA ने कहा कि "हम अंतिम जांच कर रहे हैं और अब सिस्टम को पुनः लोड कर रहे हैं. राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र प्रणाली के संचालन प्रभावित होते हैं."

Similar News