बृजेश अपहरण और हत्या कांड:दोस्त ही निकला हत्यारा ,कोल्ड ड्रिंक में नींद की दवाई मिलाकर रस्सी से हत्या की

बृजेश अपहरण और हत्या कांड:दोस्त ही निकला हत्यारा ,कोल्ड ड्रिंक में नींद की दवाई मिलाकर रस्सी से हत्या की कानपुर: बृजेश अपहरण और हत्या

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

बृजेश अपहरण और हत्या कांड:दोस्त ही निकला हत्यारा ,कोल्ड ड्रिंक में नींद की दवाई मिलाकर रस्सी से हत्या की

कानपुर: बृजेश अपहरण और हत्या मामले में पुलिस ने एक कुएं से शव बरामद किया। अनुराग वत्स, SP कानपुर देहात, "थाना भोगनीपुर क्षेत्र में 17 तारीख को एक तहरीर प्राप्त हुई जिसमें बताया गया कि बृजेश नाम का एक 25 वर्षीय लड़का, जो धर्मकाटे पर काम करता था, उसका धर्मकाटे से अपहरण हुआ है"

सेनेटाइज की बिक्री के लिए अब लायसेंस की जरूरत, पढ़िए जरूरी खबर

जांच में पता चला है कि बृजेश के दोस्त सुबोध सचान ने घटना को अंजाम दिया है। बृजेश की कोल्ड ड्रिंक में नींद की दवाई मिलाकर, रस्सी से उसकी हत्या की गई। जिसके बाद शव को गाड़ी में ले जाकर कुएं में फेंक दिया। बृजेश के घरवालों से हत्या के बाद फिरौती मांगी गई :अनुराग वत्स SP कानपुर देहात

राफेल फाइटर जेट्स अंबाला में भारत के सबसे पुराने एयर बेस का हिस्सा बनेगा

सर्विलांस के बावजूद 10-11 दिन बाद बरामद हुआ शव सख्ती से पूछताछ में उसने कबूला कि 17 जुलाई की रात वह अपनी कार से बृजेश से मिलने गया था। पार्टी के नाम पर उसे धर्मकांटे से बाहर बुलाकर गाड़ी में बैठाया और शराब पी। बृजेश के लिए मंगाई सॉफ्ट ड्रिंक में नींद की गोलियां मिला दी थीं। बृजेश के बेहोश होते ही रस्सी से गला कसकर उसकी हत्या कर दी थी।

“उल्टा चोर कोतवाल को डांटे” मायावती ने कांग्रेस पर बोला हमला

शव देवराहट के जंगलों में कुएं में फेंक दिया था। सुबोध की निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार को कुएं से शव निकलवाया गया। परिजन ने कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान कर ली। बताते हैं कि सुबोध ने फिरौती का पहला कॉल उसके ही मोबाइल से किया था। हालांकि, मोबाइल पर फोन आने के बाद 10-11 दिनों में पुलिस सर्विलांस के जरिए उसे पकड़ने में नाकाम रही।

कार और बाइक चालकों के लिए Amazon पर शीर्ष 10 प्रोडक्ट्स

ऐसा सिर्फ INDIA में होता है… देखिये देसी जुगाड़ का वायरल वीडियो

वायरल न्यूज़ के लिए Ajeeblog.com विजिट करिये 

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News