SHAHDOL में DOCTOR सहित 6 लोग CORONA संदिग्ध, पढ़िए

SHAHDOL में DOCTOR सहित 6 लोग CORONA संदिग्ध SHAHDOL। मध्यप्रदेश में जहा तेजी से कोरोना संक्रमित मिल रहे वही दूसरी तरफ जिले में एक DOCTOR

Update: 2021-02-16 06:19 GMT

SHAHDOL में DOCTOR सहित 6 लोग CORONA संदिग्ध

SHAHDOL। मध्यप्रदेश में जहा तेजी से कोरोना संक्रमित मिल रहे वही दूसरी तरफ जिले में एक DOCTOR सहित छह लोग CORONA संदिग्ध मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में भूचाल मच गया है। जिले में शनिवार को CORONA के लक्षण वाले 6 संदिग्ध लोग मिले। इनकी जांच कर सैंपल जबलपुर भेजा गया है। 

CM SHIVRAJ का बड़ा बयान: जारी रहेगा LOCKDOWN लेकिन ये होंगे बदलाव

आयुर्वेद के DOCTOR भी चपेट में 

मिली जानकारी के अनुसार आयुर्वेद के DOCTOR जिले भर में घूमकर लोगों का उपचार कर रहे थे। कुछ दिनों से जब उनको खांसी, सर्दी और बुखार आने लगा तो वह जांच कराने जिला अस्पताल पहुंचे। DOCTOR ने जांच के बाद उनमें CORONA का लक्षण पाया। बाकी 5 लोग स्थानीय हैं। आयुर्वेद के DOCTOR जिले में जगह-जगह घूमे हैं बाकी पांच लोग किसी CORONA पॉजीटिव के संपर्क में नहीं आए हैं लेकिन इनकी स्क्रीनिंग करने के बाद इनमें CORONA के लक्षण नजर आए। इसके जांच करने वाले DOCTOR ने इनका सैंपल जबलपुर भेजने का निर्णय लिया।

SATNA में दो कैदियों पर CORONA के लक्षण, रिपोर्ट ने उड़ाए होश, कई लोग सम्पर्क..

SHAHDOL में DOCTOR सहित 6 लोग CORONA संदिग्ध

SHAHDOL। मध्यप्रदेश में जहा तेजी से कोरोना संक्रमित मिल रहे वही दूसरी तरफ जिले में एक DOCTOR सहित छह लोग CORONA संदिग्ध मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में भूचाल मच गया है। जिले में शनिवार को CORONA के लक्षण वाले 6 संदिग्ध लोग मिले। इनकी जांच कर सैंपल जबलपुर भेजा गया है। 

Similar News