सतना रोड में भीषण सड़क दुर्घटना, कार के परखच्चे उड़ें, 3 की मौत, आधा दर्जन घायल
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
सतना। NH-7 पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार डंपर और वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। सीटें उखड़कर बाहर आ गईं। वहीं वैन में सवार लोग भी इधर-उधर गिर गए। वैन में कुल 9 लोग सवार थे।
हादसे की सूचना लगते ही अमरपाटन थाने से पुलिस राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंची है। हादसा इतना भयानक था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में दो महिला और एक पुरुष शामिल है। वहीं घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को रीवा के संजय गाँधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।