सतना : रामपुर बघेलान सीट पर सांसद गणेश सिंह ने मांगा इनके लिये टिकट, मचा भाजपा में हड़कंप

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:01 GMT

भाजपा में सतना जिले की रामपुर बघेलान सीट पर प्रत्याशी को लेकर असमंजस की स्थिति है। सांसद गणेश सिंह ने इस सीट से भाई उमेश प्रताप सिंह के लिए टिकट मांगा है। दो दिन पहले उन्होंने इसी संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ चर्चा की। इस सीट से वर्तमान में राज्यमंत्री हर्ष सिंह विधायक हैं। वे अपने बेटे के लिए टिकट की लॉबिंग कर रहे हैं।

सरताज, सूर्यप्रकाश ने कहा-उन्हें ही मिलेगा टिकट : पार्टी दफ्तर की एक बैठक में शामिल होने पहुंचे विधायक सरताज सिंह और राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने मीडिया के समक्ष दावा किया कि पार्टी उन्हें टिकट देगी। सरताज सिंह ने कहा, 70 पार का कोई क्राइटेरिया नहीं। टिकट कटने की आशंकाओं के मद्देनजर मीणा ने लगे हाथ पार्टी दफ्तर में समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन भी कर दिया।

पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने बार-बार चुनाव लड़ने और जीतने वाले विधायकों को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि दो या चार बार के विधायकों को खुद घोषणा कर देना चाहिए कि वे नहीं लड़ेंगे। दूसरों को मौका दिया जाए। स्वयं इच्छा से मुक्त होने की मानसिकता चाहिए।

Similar News