विंध्य : शराबी दोस्तों के धक्का देने से हुई दो युवकों की मौत

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 05:59 GMT

सतना : जिगनहट नदी में 23 अगस्त को जिन दो युवकों की डूबने से मौत हुई थी, उस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। दोनों युवकों की नदी में नहाते समय डूबने से मौत नहीं हुई थी, बल्कि शराब के नशे में धुत उन्हीं के दोस्तों ने दोनों को नदी में धक्का देकर गिरा दिया था।

घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि नशे की हालत में चूर 5 युवक मोइन सिद्दिकी (17) को जबरदस्ती पकड़कर नदी में ढकेल रहे हैं। इससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

इसके बाद युवकों ने नफीस कुरैशी (27) को भी धक्का दे दिया जिससे उसकी भी डूबने मौत हो गई। हालांकि नफीस कुरैशी को धक्का देते समय का वीडियो नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सभी 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

पिकनिक मनाने गए थे युवक

शहर के कोतवाली थानांतर्गत खूंथी मोहल्ले में रहने वाले मोइन सिद्दिकी, नफीस, शालू, शप्पू समेत आधा दर्जन युवक बकरीद के दूसरे दिन 23 अगस्त को जिगनहट नदी में पिकनिक मनाने गए थे। सभी नदी के पास ही रुक गए थे। इसी बीच शालू, शप्पू सहित अन्य युवक मोइन सिद्दिकी को पकड़कर नदी में ढकलने लगे। तभी मोइन का पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा। बताया गया कि घटना के वक्त सभी लोग नशे में धुत थे।

इनका कहना है

जो वीडियो वायरल हुआ है, वह इसी घटना से संबंधित है। पुलिस ने मृतकों के 5 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

-वीडी पांडेय, प्रभारी एसपी

Similar News