विंध्य में फैली सनसनी, एक व्यक्ति की हत्या कर ऐसे दी लूट को अंजाम

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 05:57 GMT
सतना - मैहर के NH7 इटमा में बीती रात बडी वारदात सामने आई है जहा एक ढाबे में बैठे गुंडों ने आतंक मचा कर सन सनी मचा दी | सूत्रो कि माने तो ये गुंडे रात 10 से 12 के बीच हमेशा वारदात को अंजाम देते है | बीती रात दो युवकों के ऊपर 4 लोगो ने प्राणघातक हमला कर दिया जिस हमले में जितेंन्द्र पटेल उर्फ़ राजा पटेल की मौत हो गई है व हमले में घायल एक अन्य युवक सुशील पटेल जो गंभीर रूप से घायल हो गया है, घायल का कहना है कि रात करीब 10 बजे ढाबा में खाना खाने के बाद जब ढाबा से वह चल दिया तो जीप से चार बदमाश लोग जो हमारा पीछाकर रोका और हम पर रॉड और डंडो से हमला किया वही खबर है कि घटना मे पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी करती नजर आ रही हैं।

Similar News