विंध्य को मिली नई ट्रेन की सौगात, इस रुट से होकर गुजरेगी

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:03 GMT

सतना। जबलपुर-हरिद्वार के बीच दो ट्रिप के लिए स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन घोषित की गई है। जो आगामी 19 दिसंबर को जबलपुर से हरिद्वार के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन सतना होते हुए बांदा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, बरेली होकर चलाई जाएगी। स्पेशल गाड़ी संख्या 02191 जबलपुर से 19 व 26 दिसंबर को रवाना होगी। हरिद्वार से गाड़ी संख्या 02191 आगामी 20 व 27 दिसंबर को छूटेगी।

जबलपुर से यह गाड़ी शाम 6.55 बजे रवाना होकर अगले रोज दोपहर 1.55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी, हरिद्वार से शाम 4.05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 19 कोच होंगे। इसमें 1 वातानुकूतिल द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी व 02 एसएलआर शामिल किया गया है।

सफलता के बाद लगातार सतना के लोगों की लंबे समय से मांग रही है कि सतना होते हुए हरिद्वार के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाए। वर्तमान स्थिति में हरिद्वार का सफर करने के लिए सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली के लोगों को कटनी या इलाहाबाद से ट्रेन पकडऩा होता है। गत दिनों जीएम के निरीक्षण के दौरान आरटीआई कार्यकर्ता राजीव खरे ने भी ट्रेन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इन बातों को ध्यान रखते हुए जबलपुर मंडल ट्रायल के रूप में दो चक्कर के लिए ट्रेन चला रहा है।

प्रचार-प्रसार का अभाव इस ट्रेन के प्रचार-प्रसार का अभाव देखने को मिला है। रेलवे ने आनन-फानन में ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। लेकिन, इसका प्रचार नहीं किया है। ऐसे में टिकट बुकिंग नहीं होती है, तो ट्रेन बंद करने का बहाना होगा। जानकार कहते हैं कि इस ट्रेन को आगामी 6 माह तक सतत रूप से साप्ताहित ट्रेन के रूप में चलाया जाए, उसके बाद किसी नतीजे पर पहुंचा जाए।<

Similar News