रीवा: ढाई घंटे लेट रीवा पहुंची इंटरसिटी एक्सप्रेस, यह ट्रेन 4 मार्च तक रहेगी रद्द, जानिए कारण...
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
रीवा। जबलपुर इंटरसिटी शनिवार को ढाई घंटे देरी से रीवा स्टेशन पहुंची। ट्रेन अपने निर्धारित समय रात साढ़े 9 बजे की जगह रात साढ़े 11 बजे रीवा स्टेशन पहुंची। जबकि रीवा विलासपुर ट्रेन अनुपुर में अैक दोहरीकरण के कारण 4 मार्च तक के लिए रद्द कर दी गई है।
इंटरसिटी ट्रेन जबलपुर स्टेशन से ही ढाई घंटे विलब से साढ़े 7 बजे छूटी। अंबिकापुर ट्रेन का रैक 4 घंटे देरी से जबलपुर स्टेशन में पहुंचने के कारण यह स्थिति बनी। लिहाजा रीवा इंटरसिटी टे्रन दो घंटे पिट गई। ट्रेन की ये हालत देखकर अधिकांश यात्री दूसरी टे्रन में सवार हो गए या फिर सड़क मार्ग से उन्होंने यात्रा करना उचित समझा।
वहीं ट्रेन में जो मुसाफिर रहे, वे देर रात रीवा स्टेशन में टे्रन पहुंचने से परेशान हो गए। ठिठुरन भरी ठंड में यात्रियों के दांत बैठे गए। बची कसर रीवा स्टेशन में ऑटो चालकों ने पूरी कर दी। रात 12 बजे ऑटो चालकों ने निर्धारित से दोगुना-तीन गुना तक किराया यात्रियों से वसूल लिया। आखिर में जैसे-तैसे यात्री अपने गंतव्य तक को पहुंच सके। इधर जबलपुर से आने वाली शटल पैसेंजर भी शनिवार को डेढ़ घंटे देरी से रीवा स्टेशन पहुंची। पैसेंजर टे्रन अपने निर्धारित समय दोपहर 1 बजे की जगह दोपहर ढाई बजे रीवा स्टेशन पर आई। इस वजह से वापस जबलपुर को जाने वाली शटल पैसेंजर 1 घंटे की देरी से दोपहर 3 बजे रीवा स्टेशन से रवाना हो सकी।