अब आसानी से कर सकेंगे साउथ इंडिया का सफर, रेलवे ने शुरू की रीवा-मैसूर के लिए ट्रैन

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 05:56 GMT

रीवा/जबलपुर। रेल प्रशासन ने रीवा से मैसूर, जबलपुर होकर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल गाड़ी आगामी 5 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगी. बताया जाता है कि वाराणसी में प्लेटफार्म निर्माण के चलते गाड़ी संख्या 16229-16230 वाराणसी-मैसूर-वाराणसी एक्सप्रेस के रद्द होने की स्थिति में यात्रियों की मांग को देखकर चलाई जा रही है.

रेल प्रशासन के मुताबिक गाड़ी संख्या 06229/06230 मैसूर-रीवा-मैसूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह स्पेशल गाड़ी संख्या 06229 मैसूर-रीवा 5 जुलाई से 19 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार तथा गाड़ी संख्या 06230 रीवा-मैसूर 1 जुलाई से 22 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को चलेगी. यात्रियों की संख्या के हिसाब से इस ट्रैन को रेलवे आगे भी चलाने का फैसला ले सकता है। 

यह विशेष ट्रेन 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी तथा 2 एस. एल. आर. कोच सहित 16 कोचों के साथ चलेगी.

ये होंगे रुट

गाड़ी संख्या 06229 तड़के प्रात: 7.20 बजे मैसूर से चलेगी, जो मंडया, बेंगलुरू, यशवंतपुर, तुमकूर, कडूर, चित्रदुर्ग, बल्लारी, गुंतकल, रायचूर, कृष्मा यादगिर, वाडी, गुलबर्गा, सोलापुर, दौंड, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना होकर शनिवार की सुबह 5.10 बजे रीवा पहुंचेगी, जबकि रीवा से गाड़ी संख्या 06230 दोपहर 1.30 बजे चलकर सोमवार की दोपहर 2.50 बजे मैसूर पहुंचेगी.

Similar News