सतना: डीआरआई में वायरस की घुसपैठ, संगठन सचिव कोरोना पॉजिटिव

सतना: डीआरआई में वायरस की घुसपैठ, संगठन सचिव कोरोना पॉजिटिव सतना (जिले भर में कोरोना ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है

Update: 2021-02-16 06:28 GMT

सतना: डीआरआई में वायरस की घुसपैठ, संगठन सचिव कोरोना पॉजिटिव

सतना (विपिन तिवारी):  जिले भर में कोरोना ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है अब भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट पर भी कोरोना ने दस्तक दी है। भगवान कामतानाथ के दर्शन और पावन सलिला मंदाकिनी में डुबकी लगाकर कामदगिरि पर्वत की प्रदक्षिणा करने लाखो श्रद्धालुओ के पहुंचने के बावजूद अब तक सुरक्षित रहे चित्रकूट में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। जिले भर को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना ने न केवल चित्रकूट अपितु सतना जिले तथा प्रदेश की बड़ी शख्सियत को अपना निशाना बनाया है।

डीआरआई में वायरस की घुसपैठ ,संगठन सचिव संक्रमित

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राष्ट्र ऋषि की उपाधि से सुशोभित दिवंगत राज्यसभा सांसद नाना जी देशमुख द्वारा स्थापित दीन दयाल शोध संस्थान में भी कोरोना वायरस ने घुसपैठ कर ली है। दीन दयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन भी कोरोना के कहर से बच नही पाए हैं। महाजन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । हालांकि सतना के स्वास्थ्य अमले ने रिपोर्ट जारी नही की और मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए मरीजों की जानकारी भी सार्वजनिक नही की लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलते ही महाजन भोपाल रवाना हो गए। बताया जाता है कि भोपाल के चिरायु अस्पताल में उनका इलाज होगा।

सावधान: ATM से निकल रहे 500 की जगह 100 की नोट. पढ़िए नहीं तो होगी देर…

राज्यमंत्री रामखेलावन ने की थी मुलाकात

कोरोना संक्रमित निकले डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन की कांटेक्ट लिस्ट लंबी हो सकती है। संस्था से जुड़े तमाम कार्यकर्ता तो उनके संपर्क में रहते ही है भाजपा के नेताओ और कार्यकर्ताओं की फेहरिश्त भी लंबी है। अभी जिले के प्रवास पर आए प्रदेश के पंचायत एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राम खेलावन पटेल भी चित्रकूट गए थे जहां उन्होंने कामतानाथ भगवान के दर्शन किये थे और डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन से मुलाकात भी की थी। हालांकि राज्य मंत्री पटेल भी कोरोना संक्रमित हुए थे लेकिन उपचार के बाद उन्होंने वायरस से जंग जीत ली थी। लेकिन उनके साथ भी पूरा लाव लश्कर था।
मध्यप्रदेश की बस यूपी में हाईजैक, 34 लोग थे सवार, हड़कंप

रीवा: विवेक का शव बदलने और शिक्षक की आत्महत्या मामले को लेकर बड़ी खबर, पढ़िए

रीवा: जिले का संजय गांधी अस्पताल बना मौत का सौदागर, पेट दर्द से पीड़ित महिला की मौत, पढ़िए

बाणसागर डैम के 16 गेट खोले जाने से सोन नदी में जलस्तर बढ़ा, बाढ़ की आशंका, बरगी बांध के भी 13 गेट खुले, चेतावनी जारी

मध्यप्रदेश में ड्रायवर ट्रेनिंग सेंटर खोलने वालो के लिए बड़ी खबर, दो एकड़ की भूमि…

रीवा: अपनी ही पार्टी पर बिफरे महाराजा पुष्पराज सिंह, पदाधिकारियों की सक्रियता पर सवाल खड़े किये

[signoff]

Similar News