Satna Kidnapping: 50 से ज्यादा घंटे, 500 से ज्यादा जवान फिर भी जुड़वां भाइयों का नहीं लगा सुराग
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
सतना। चित्रकूट से मंगलवार को नकाबपोश बदमाशों द्वारा अपहृत कि ए गए तेल व्यापारी ब्रजेश रावत के दो जुड़वां बेटों का घटना के 50 घंटे बाद भी सुराग नहीं लगा। गुरुवार को पुलिस की अलग-अलग टीमों ने चित्रकू ट शहर में संचालित होटल व धर्मशालाओं में ठहरने वाले मुसाफिरों की जानकारी जुटाई।
पुलिस ने सदगुरु पब्लिक स्कू ल परिसर में स्कू ल के स्टाफ से पूछताछ की और वहां लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला। जंगल में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस व एसटीएफ टीमे सर्चिंग अभियान भी चला रही हैं लेकिन बदमाशों व अपहृतों का कोई सुराग नहीं लगा है।
गुरुवार को अचानक बदले मौसम से सर्चिंग अभियान प्रभावित हुआ। अपहृत के परिजन से भी बदमाशों ने फिरौती के लिए कोई संपर्क नहीं कि या है। गुरुवार को सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के महाप्रबंधक डॉ. वीके जैन ने अपहरणकर्ताओं की सूचना देने पर एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
बुधवार को डीजीपी वीके सिंह द्वारा बदमाशों की सूचना देने पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कि या गया था। अब बदमाशों पर इनाम की राशि बढ़कर डेढ़ लाख रुपए हो गई है। अपहरणकांड में शामिल बदमाशों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक संदेहियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
दो आईजी, एक डीआईजी, तीन एसपी, एसटीएफ और 500 जवान फिर भी हाथ खाली बदमाशों का पता करने के लिए एमपी-यूपी पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीमों में शामिल 500 जवान जंगल की खाक छान रहे हैं। भोपाल से जांच की मॉनिटरिंग हो रही है इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। चित्रकू ट में दो आईजी चंचल शेखर, उमेश जोगा, एक डीआईजी अविनाश शर्मा और तीन एसपी संतोष सिंह गौर (सतना) और आबिद खान (रीवा) और उप्र के चित्रकू ट जिले के एसपी मनोज झा डेरा डाले हैं।
बुधवार को कार्यभार संभालने के बाद रीवा आईजी चंचल शेखर और निवर्तमान आईजी उमेश जोगा अपहरणकांड की घटना सुलझाने चित्रकू ट पहुंचे थे। डीआईजी अविनाश शर्मा और सतना एसपी संतोष सिंह गौर घटना के बाद से ही चित्रकू ट में कैंप कि ए हैं। दो प्रदेशों की 26 टीमें तथा 20 थानों के प्रभारी अपहरण की गुत्थी सुलझाने चित्रकू ट में डटे हैं।
सदगुरु पब्लिक स्कू ल के कर्मचारियों से हुई पूछताछ गुरुवार को पुलिस की एक टीम सदगुरु पब्लिक स्कू ल परिसर पहुंची और यहां स्कू ल के कर्मचारियों से घटना के संबंध में पूछताछ की। परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस ने खंगाला। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने चित्रकू ट शहर में संचालित करीब आधा सैकड़ा होटलों व धर्मशालाओं में ठहरने वाले मुसाफिरों की जानकारी जुटाई। पुलिस रविवार से मंगलवार और बाद के दिनों तक होटलों में ठहरने वाले यात्रियों की छानबीन में भी जुटी है।