रीवा: लॉकडाउन में बाज़ार खुलने से मिली थी थोड़ी राहत, सतना से रीवा लाए कोरोना मरीज की मौत

रीवा 42 दिनों से लॉकडाउन सामान्य गतिविधियां एक बार फिर शुरू होने से रहवासियों ने राहत की सांस तो ली पर फिर से एक बार वे खौफ के साये में आ गए।

Update: 2021-02-16 06:21 GMT

रीवा: लॉकडाउन में बाज़ार खुलने से मिली थी थोड़ी राहत, अब फिर खौफ के साये में रहवासी

रीवा। लॉकडाउन के बीच केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाईडलान का पालन करते हुए ग्रीन जोन में आने वाले रीवा में भी आज से बाजार खुल गए। बाजार खुलने से सामान्य 42 दिनों से बंद सामान्य गतिविधियां एक बार फिर शुरू होने से रहवासियों ने राहत की सांस तो ली पर फिर से एक बार वे खौफ के साये में आ गए।

दरअसल रीवा में पहले से ही दो कोरोना पॉजिटिव मरीज थें। अब एक और मरीज को सतना से रीवा के एसजीएमएच में इलाज के लिए रेफर किया गया है। जैसे ही यह जानकारी रीवा वासियों को मिली लोगों में भय का माहौल निर्मित होने लगा।

Lockdown के बीच Liquor Shop खुलते ही टूट पड़ें लोग, सरकार के फैंसले पर उठें सवाल, तस्वीरें हैरान कर देंगी…

सतना जिले के रामपुर बघेलान निवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए वृद्ध की रीवा में इलाज़ के दौरान मृत्यु हो गई। आज ही वे कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर सतना के जिला अस्पताल से रीवा के एसजीएमएच में भर्ती कराए गए थें। 

बता दें Satna के Rampur Baghelan तहसील से एक वृद्ध हीरा सिंह की Corona रिपोर्ट आज ही पॉजिटिव पाई गई थी। जिसे तुरंत ही सतना से रीवा एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया गया, जिनकी इलाज़ के दौरान मौत हो गई।

रीवा: अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के इस पहल की हो रही है चौतरफा तारीफ़

कोरोना पॉजिटिव मिले हीरा सिंह के हार्ट के मरीज थें, जिनका इलाज अहमदाबाद में चल रहा था। जिसके इलाज उपरांत अहमदाबाद में ही उनकी कोरोना की जांच हुई थी, जो निगेटिव थी। इसके बाद वे एम्बुलेंस से 1 मई को सतना आ गए थें।

 ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News