रीवा: बस में गाँजा लेकर जा रही थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:10 GMT

रीवा। बस से गांजा लेकर जा रही महिला को गुरुवार की रात पुलिस ने पकड़ा है जिसके कब्जे से ढाई किलो गांजा बरामद हुआ है। महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। रीवा से बस में गांजा लेकर महिला रात में बैकुंठपुर जा रही थी।

मुखबिर से सूचना मिलते ही बैकुंठपुर पुलिस ने बस को रोक लिया। बस में सवार महिला की तलाशी ली गई तो उसके पास झोले में रखा गांजा बरामद हुआ। महिला से अभी पूछताछ की जा रही है। जांच में जिन लोगों के नाम सामने आऐंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।

गांजा करीब ढाई किलो था जिसकी अनुमानित कीमत बीस हजार रुपए बताई जा रही है। गांजा सहित महिला को लेकर थाने आ गई। उसकी पहचान मानवती पटेल पति शिवबालक निवासी रौरा थाना बैकुंठपुर के रूप में हुई है। उक्त महिला गांजा की पुडिय़ा बनाकर बेंचती है और कस्बा सहित गांव में गांजा बिक्री करती है। वह गांजा किसके पास से लेकर आई थी इसका पता नहीं चल पाया है। थाना प्रभारी दीपक त्रिपाठी ने बताया कि महिला से अभी पूछताछ की जा रही है। जांच में जिन लोगों के नाम सामने आऐंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।

गांजा तस्करी पर नहीं लग रही लगाम जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी जोरों पर हो रही है। इसमें गांजा और नशीली सिरप प्रमुख है। कई गांवों में शराब की पैकारियां भी चल रहीं हैं। पुलिस अधिकारियों की हिदायत के बाद भी नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही है। जिले में गांजा उड़ीसा से कार, ट्रक के माध्यम से आ रहाा है। रीवा शहर में पुलिस लगातार कार्रवाई कर तस्करों को पकड़ रही है, लेकिन स्थानीय तस्कर कई बार बचने में कामयाब हो जा रहे हैं।

Similar News