अवैध कब्जे पर प्रशासन ने बुल्डोजर चलाया तो पीड़ित ने पक्षपात करने का आरोप लगाया : REWA NEWS

रीवा (REWA NEWS) । पूजा-पाठ की आड़ में एक व्यक्ति लगभग 15 वर्षो से सरकारी भवन में कब्जा जमाए हुए था। जिसे प्रशासन द्वारा शनिवार को ढहा दिया गया। यही नहीं कब्जाधारी व्यक्ति सरकारी भवन में दुकान भी संचालित कर रहा था।

Update: 2021-02-27 17:59 GMT

रीवा (REWA NEWS) । पूजा-पाठ की आड़ में एक व्यक्ति लगभग 15 वर्षो से सरकारी भवन में कब्जा जमाए हुए था। जिसे प्रशासन द्वारा शनिवार को ढहा दिया गया। यही नहीं कब्जाधारी व्यक्ति सरकारी भवन में दुकान भी संचालित कर रहा था।

जानकारी अनुसार शहर के मध्य स्थित पीके स्कूल पीछे बने सरकारी भवन में नरोत्तम चतुर्वेदी नामक व्यक्ति लगभग 15 वर्षो से कब्जा जमाए हुए था। नरोत्तम चतुर्वेदी द्वारा कई सरकारी दुकानों में कब्जा कर व्यवसाय किया जा रहा था और वहीं पर स्थित मंदिर में पूजा-पाठ भी करते हैं। उनके द्वारा पूजा-पाठ का सहारा लेकर अवैध कब्जा किया गया था।

इस संबंध में जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी लगाकर अवैध कब्जा ढहा दिया गया। हालांकि नरोत्तम चतुर्वेदी ने प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि वहीं पर स्थित एक दबंग व्यक्ति द्वारा भी अवैध कब्जा किया गया है लेकिन उस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई जबकि वह गरीब और कमजोर हैं इसलिए उनके साथ जोर-जबरदस्त करते हुए बेदखल किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार यतीश शुक्ला के साथ प्रशासनिक एवं नगर निगम की टीम मौजूद रही।

Similar News