स्टेट बार काउंसिल चुनाव : REWA के बार कौंसिल अध्यक्ष शिवेंद्र उपाध्याय जीत की ओर तेजी से बढ़ते हुए !

REWA । मप्र हाईकोर्ट बारएसोसिएशन का चुनाव की पहले राउंड की मतगणना बुधवारचुनाव की पहले राउंड की मतगणना बुधवार

Update: 2021-02-16 06:15 GMT

REWA । मप्र हाईकोर्ट बारएसोसिएशन का चुनाव की पहले राउंड की मतगणना बुधवारचुनाव की पहले राउंड की मतगणना बुधवार को पूरी कर ली गई। इसके साथ ही कोरोना वायरस के कारण इलुमिनेशन राउंड की गणना एक मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। State Bar Council Election: Bar Council President Shivendra Upadhyay of REWA moving fast towards victory!

अब तक कि मतगणना में एक बार फिर रीवा से पूर्व स्टेट बार कौंसिल अध्यक्ष शिवेंद्र उपाध्याय जीत की ओर अग्रसर हैं। वहीं अधिवक्ता अखंड प्रताप सिंह व डॉ संदीप पटेल भी अंडर 25 में हैं। ज्ञात हो स्टेट बार कौसिल चुनाव की प्रथम चक्र में प्रथम वरीयता के मतों की मतगणना जनवरी महीने से शुरू है। जिसमें पूर्व स्टेटबार कौंसिल अध्यक्ष शिवेंद्र उपाध्याय 697 मत हासिल कर रीवा में सबसे आगे हैं। दूसरे स्थान पर अखंड प्रताप सिंह 554, डॉ संदीप पटेल 524, नित्यानंद मिश्रा 381, रावेंद्र मिश्रा 303, केके सिंह 290, ऋषि तिवारी 239, प्रदीप सिंह मऊगंज 237, घनश्याम सिंह 192, शारदा प्रसाद मिश्रा 180, लक्ष्मी नारायण मिश्रा 172, राजीव सिंह शेरा 52 सहित अन्य शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 25 सदस्यीय स्टेटबार कौंसिल बार कौंसिल के लिए दिसंबर महीने में मतदान हुआ था। उसके बाद जनवरी महीने में प्रथम वरीयता वाले मतों की गणना की गई। अब तक की मतगणना में जबलपुर के मनीष दा सबसे अधिक 1965 मत हासिल किए हैं।

वहीं ग्वालियर के विवेक सिंह 1361, सुनील गुप्ता 1019, नरंेद्र कुमार जैन 969, रामेश्वर नीखरा 920 मत हासिल किए हैं। बताया गया है कि इनमें मनीष दा प्रथम वरीयता के मतों की गिनती में ही जीत के पैमाने पर है। बताया गया है कि प्राप्त वैध मत 44419 मतों में से 1776 मत हासिल करने वाले प्रत्याशी को जीता प्रत्याशी माना जाएगा। मनीष दत्त यह आंकड़ा पार कर चुके हैं। उनके अलावा अन्य 24 सदस्यों की जीत द्वितीय चक्र यानी इलुमिनेशन राउंड के मतों की गणना में तय किए जायेंगे। उल्लेखनीय है कि स्टेटबार कौंसिल चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में 145 प्रत्याशी मैदान में थे जिनके मतों की गणना की जा रही थी।

Similar News