रीवाः मुक्ति धाम को लेकर दो पक्षो में तनातनी, मौके पर पहुचा प्रशासन का अमला...

रीवाः मुक्ति धाम को लेकर दो पक्षो में तनातनी, मौके पर पहुचा प्रशासन का अमला...रीवा। जिले के सगरा थाना अंतर्गत हरीहरपुर में अतिम सस्कार

Update: 2021-02-16 06:43 GMT

रीवाः मुक्ति धाम को लेकर दो पक्षो में तनातनी, मौके पर पहुचा प्रशासन का अमला…

रीवा। जिले के सगरा थाना अंतर्गत हरिहरपुर में अंतिम संस्कार करने जा रहे लोगो के साथ भू-स्वामी के बीच विवाद हो गया। इसकी जानकारी लगने के बाद प्रशासन का अमला मौके पर पहुचा और दोनों पक्षो से चर्चा करके मामले का निराकरण किया है।

रास्ते का है विवाद

बताया जा रहा है कि हरिहरपुर निवासी पप्पू साकेत की मौत हो जाने पर परिजन सरकारी जमीन में अंतिम सस्कार करने लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में निजी भूमि स्वामी के द्वारा तार बॉड़ी लगा दी गई थी। जिससे उनका रास्ता ही बंद हो गया। मृतक परिवार के लोग सरकारी जमीन स्थित श्मशान भूमि शव लेकर जाने के लिये अड़े हुये थे, जबकि भूमि स्वामी बॉड़ी हटाने को तैयार नही थे।

जेल में बंद बच्चों का भविष्य संवारने केंद्रीय जेल रीवा में खुलेगा प्ले स्कूल…

4 घंटे तक चलता रहा विवाद

रास्ता निकलने को लेकर 4 घंटे तक दोनों पक्षो में बहस चलती रही। बाद में प्रशासन को सूचना दी गई और मौके पर पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी पहुचे। उन्होने समझाइस दी कि एक सप्ताह में अंतिम संस्कार के लिये स्थान बनाया जायेगा। जिसके बाद मामला सुलझ पाया।

गौरी की आहट से पुलिस चौकन्नी, एसपी ने पुलिस जवानों को लेकर जंगल की सर्चिंग में उतरे

बड़े पैमाने पर औद्योगिक कंपनियां संचालित हैं फिर भी सिंगरौली का विकास अधूरा, इस्पात मंत्री ने सभी से मांगा योगदान

Similar News