REWA NEWS LIVE : भगवान की शरण में कांग्रेसी, कहा मंदिर के नाम पर हो रहा भष्टाचार, अब तो कुछ करो प्रभू

REWA NEWS LIVE: Congressmen in God's shelter, said corruption is happening in the name of temple, now do something, Lord रीवा (REWA NEWS LIVE) :  जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी शुक्रवार को ऐतिहासिक लक्ष्मणबाग मंदिर पहुचे। उन्होने लक्ष्मण मंदिर में भगवान को एक याचना पत्र चाढ़या है। उनका कहना है कि शासन-प्रशासन को ज्ञापन देने की बजाय वे भगवान को याचना पत्र दे रहे है। क्योकि अब भगवान ही कुछ कर सकते है।

Update: 2021-06-19 17:22 GMT

REWA NEWS LIVE: Congressmen in God's shelter, said corruption is happening in the name of temple, now do something, Lord

रीवा (REWA NEWS LIVE) :  जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी शुक्रवार को ऐतिहासिक लक्ष्मणबाग मंदिर पहुचे। उन्होने लक्ष्मण मंदिर में भगवान को एक याचना पत्र चाढ़या है। उनका कहना है कि शासन-प्रशासन को ज्ञापन देने की बजाय वे भगवान को याचना पत्र दे रहे है। क्योकि अब भगवान ही कुछ कर सकते है।

मंदिर निर्माण में भष्टाचार

कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगी नारायण भगत एवं शहर अध्यक्ष गुरूमीत सिंह मंगू ने बताया कि राम जन्म भूमि स्थल के नाम पर भष्टाचार किया जा रहा है। जिस जमीन की कीमत दो करोड़ रूपये पहले बताई गई उक्त जमीन दो दिन बाद 18 करोड़ में हो गई। 

देश-विदेश के लोगो ने दिये दो बार चंदा

कांग्रेस पदाधिकारियो ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये भाजपा के लोगो ने देश ही नही विदेशो से भी जमकर दो बार चंदा वसूल किये है। करोड़ो अरबो रूपये मंदिर के लिये जो एकत्रित हुये उसमें व्यापक भष्टाचार किया जा रहा है। 

खुर्दबुर्द हो रही लक्ष्मणबाग की सम्पत्ति

लक्ष्मणबाग मंदिर पहुचे कांग्रेस के लोगो का कहना है कि रीवा के ऐतिहासिक लक्ष्मणबाग ट्रस्ट के नाम से आकूत सम्पत्ति जमा है। उसे सत्तापक्ष के ईशारे में खुर्दबुर्द किया जा रहा है। भगवान की सम्पत्ति भष्टाचार की भेट चढ़ रही है।

Similar News