हनुमना: पिपराही छात्रावास में गणतंत्र दिवस की गरिमा तार-तार, बजते रहे भोजपुरी अश्लील गाने

Rewa Hanumana News 2026: पिपराही छात्रावास में गणतंत्र दिवस पर बजे भोजपुरी अश्लील गाने। वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, क्या होगी लापरवाह स्टाफ पर कार्रवाई? देखें रिपोर्ट।

Update: 2026-01-27 15:28 GMT

Rewa Hanumana News 2026

रीवा/हनुमना: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर जहाँ पूरा देश देशभक्ति के तराने गा रहा था और वीर शहीदों को नमन कर रहा था, वहीं मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना अंतर्गत पिपराही स्थित छात्रावास से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहाँ राष्ट्रीय पर्व की पवित्रता को ताक पर रखते हुए छात्रावास परिसर में भोजपुरी के अश्लील गाने बजाए गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश है और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

देशभक्ति की जगह अश्लीलता का बोलबाला

जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी की सुबह जब ध्वजारोहण की प्रक्रिया संपन्न हुई, उसके कुछ ही देर बाद छात्रावास परिसर में लगे लाउडस्पीकरों से देशभक्ति गीतों की जगह 'फूहड़' और 'अश्लील' भोजपुरी गाने गूंजने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गानों का स्वर इतना तेज था कि दूर-दूर तक इसकी आवाज सुनाई दे रही थी।



हैरानी की बात यह है कि जिस समय ये गाने बज रहे थे, वहां छात्रावास का स्टाफ और जिम्मेदार कर्मचारी भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी इन गानों को बंद करवाने या मर्यादा बनाए रखने की जहमत नहीं उठाई। स्थानीय लोगों ने जब इस पर आपत्ति जताई, तब जाकर शोर थमा, लेकिन तब तक गणतंत्र दिवस की गरिमा को काफी ठेस पहुँच चुकी थी।

वायरल वीडियो ने खोली पोल

घटना के दौरान किसी जागरूक नागरिक ने मोबाइल से इस पूरी हरकत का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो में स्पष्ट सुना जा सकता है कि किस तरह द्विअर्थी और अश्लील शब्दों वाले गानों पर कुछ लोग झूम रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि पिपराही छात्रावास अक्सर विवादों में रहता है, लेकिन इस बार राष्ट्रीय पर्व पर इस तरह की अनुशासनहीनता ने सारी हदें पार कर दी हैं। लोगों का कहना है कि यह केवल गानों का मामला नहीं है, बल्कि यह उन महापुरुषों और संविधान का अपमान है जिनकी याद में यह दिन मनाया जाता है।

Tags:    

Similar News