Rewa: बारिश के चलते कच्चा घर जमींदोज, बुझ गया घर का चिराग

Rewa / रीवा। बारिश के चलते एक कच्चा घर धराशायी हो गया और उसमें दबने के कारण तीन वर्ष के मासूम की मौत हो गई, जबकि बच्चे की मां गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिये परिजन संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराये है।

Update: 2021-07-25 20:06 GMT

Rewa / रीवा। बारिश के चलते एक कच्चा घर धराशायी हो गया और उसमें दबने के कारण तीन वर्ष के मासूम की मौत हो गई, जबकि बच्चे की मां गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिये परिजन संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराये है।

घटना जिले के गढ़ थाना के परासी गांव की है। जंहा शनिवार की देर रात उमाशंकर साकेत का कच्चा घर देखते-दी-देखते मलवे तब्दील हो गया। 

सो रहा था परिवार

बताया जा रहा है कि उमाशंकर साकेत की पत्नी अपने एकलौते तीन वर्ष के बच्चे को लेकर गहरी नींद में थी। कच्चा घर होने के कारण घर का वों हिस्सा गिर गया, जिसमें उमाशंकर की पत्नी अपने बच्चे को लेकर सो रही थी।

मच गई चीख-पुकार

घर के गिरने की घटना रात में गांव के लोगो को लगी। वे समय गंवाये बिना मौके पर पहुचे और मां-बच्चे को मलबे से बाहर निकाला। तब तक मासूम की सांसे टूट चुकी थी। 

इस घटना से साकेत परिवार में मातम फैल गया है। वही गांव के लोगों में घटना को लेकर जहाँ चर्चा व्याप्त है वही गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणो ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। मौके पर पहुची गढ़ थाने की पुलिस घटना को लेकर जानकारी लेने के साथ ही जांच कर रही है।

Similar News