Rewa : दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी की हत्या कर दी गई, कलेक्टर से न्याय की गुहार

रीवा / Rewa : बीते दो माह पूर्व हुई बेटी की मौत पर पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि दहेज की मांग पूरी न होने के कारण मेरी बेटी की हत्या कर दी गई। सिटी कोतवाली अंतर्गत भुंडहा निवासी संतोष शुक्ला ने जिला कलेक्टर को दिए आवेदन में कहा कि बेटी की हत्या कर ससुराल वालों ने उसे फांसी पर लटका दिया है। कार्यवाही की मांग को लेकर मैंने थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ । आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर मेरी बेटी की हत्या कर दी है ।

Update: 2021-02-20 10:27 GMT

Rewa : दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी की हत्या कर दी गई, कलेक्टर से न्याय की गुहार

रीवा / Rewa : बीते दो माह पूर्व हुई बेटी की मौत पर पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि दहेज की मांग पूरी न होने के कारण मेरी बेटी की हत्या कर दी गई। सिटी कोतवाली अंतर्गत भुंडहा निवासी संतोष शुक्ला ने जिला कलेक्टर को दिए आवेदन में कहा कि बेटी की हत्या कर ससुराल वालों ने उसे फांसी पर लटका दिया है। कार्यवाही की मांग को लेकर मैंने थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ । आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर मेरी बेटी की हत्या कर दी है ।

आवेदन में कहा कि 2019 में मेरी बेटी की शादी शिवपुरवा निवासी युवक से हुई थी शादी के बाद से ही आरोपी ससुराल वाले मेरे बेटी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे । मायके आने के बाद मेरी बेटी आरोपियों द्वारा दीजा रही प्रताड़ना के बारे में बताती थी , 15 दिसंबर 2020 को ससुराल वालों द्वारा हमें बताया गया कि मेरी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ,जब हम अपनी बेटी की ससुराल गए तो हमने देखा कि मेरी बेटी के शरीर में चोट के निशान है । उसे फांसी के फंदे से उतारकर नीचे लेटा दिया गया है । आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की शिकायत हमने की लेकिन आज तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं , पुलिस ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का प्रकरण भी पंजीबद्ध नहीं किया है । पुलिस द्वारा आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है । खानापूर्ति के लिए पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है लेकिन पुलिस की कार्यवाही औपचारिक रूप से सिमट कर रह गई हैं ,कलेक्टर द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

Similar News