रीवा: घर बैठें Doctor से करें Consult, जिला अस्पताल में शुरू हुई Tele-medicine Service, बस करना होगा ये काम...

Rewa News in Hindi रीवा। जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ अनावश्यक रूप से एकत्रित न हो, इसके लिए Doctor से Consult के लिए Tele-medicine Service

Update: 2021-02-16 06:18 GMT

रीवा: घर बैठें Doctor से करें Consult, जिला अस्पताल में शुरू हुई Tele-medicine Service, बस करना होगा ये काम...

Rewa News in Hindi रीवा। जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ अनावश्यक रूप से एकत्रित न हो, इसके लिए Doctor से Consult करने के लिए Tele-medicine Service प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए अस्पताल द्वारा लैण्ड लाइन नंबर और वाट्सअप नंबर जारी किये गए हैं। दिये गए नंबर पर मरीज घर बैठे अपनी समस्या संबंधित डॉक्टर से बता सकेगें और डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाइयां ले सकेंगे।

नियुक्त किए गए डॉक्टर टेली मेडिसिन सेवा के लिए डॉक्टरों को जिमेदारी सौंप दी गई है। इस कार्य के लिए डॉक्टर डीएस कपूर, डॉ ईशान व नोडल अधिकारी डॉ अक्षय श्रीवास्तव को यह जिमेदारी सौंपी गई है।

इस नंबर पर करना होगा संपर्क

घर बैठे अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से सलाह लेने के लिए जिला अस्पताल के लैण्ड लाइन नंबर 07662-226800 तथा वाट्सअप नंबर 8827294999 पर संपर्क कर सकते हैं। बताया गया है कि दिये गए वाट्सअप नंबर पर मरीज वीडियोकालिंग करके अपनी समस्या डॉक्टर से बता सकेंगे।

Similar News