अब इस स्टेशन में भी रुकेगी रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन

सतना। बड़े स्टेशनों के साथ-साथ अब महाकौशल और रीवा-आंनद विहार दिल्ली सुपरफास्ट छोटे स्टेशन से भी सवारी बैठाएगी। इन स्टेशनों में लम्बे समय से स्टॉपेज की मांग अब पूरी हो गई है।

Update: 2021-02-16 05:57 GMT

सतना। बड़े स्टेशनों के साथ-साथ अब महाकौशल और रीवा-आंनद विहार दिल्ली सुपरफास्ट छोटे स्टेशन से भी सवारी बैठाएगी। इन स्टेशनों में लम्बे समय से स्टॉपेज की मांग अब पूरी हो गई है।

सांसद गणेश सिंह ने अपने जारी बयान में बताया कि लम्बे समय से गाड़ी संख्या 12427/28 रीवा -आनंद विहार एक्सप्रेस का जैतवारा स्टेशन में तथा गाड़ी संख्या 12189/90 महाकौशल एक्सप्रेस का उचेहरा स्टेशन में स्टॉपेज दिये जाने की मांग की जा रही थी।

सांसद दिखाएंगे हरी झण्डी 

इस संबंध में लगातार रेल मंत्रालय को अवगत कराया गया था। सांसद श्री सिंह ने बताया कि रेल मंत्रालय ने इन दोनों यात्री गाड़ियों के स्टॉपेज स्वीकृत कर दिये है। सांसद 28 जुलाई को उचेहरा स्टेशन में शाम को महाकौशल एक्सप्रेस गाड़ी के स्टापेज की शुरुआत करेंगे और उसी गाड़ी से सतना तक यात्रा करेंगे तथा रीवा- आनंद विहार गाड़ी में 29 जुलाई को सतना से चलकर जैतवारा स्टेशन में पहली बार स्टापेज की शुरुआत कर हरी झण्डी दिखाकर उसी गाड़ी से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Similar News