REWA: डॉक्टर, नर्स, पुलिस सहित आज मिले 20 कोरोना पॉजिटिव

REWA: डॉक्टर, नर्स, पुलिस सहित आज मिले 20 कोरोना पॉजिटिव REWA: रीवा के माने-जाने विन्ध्या हॉस्पिटल में  डॉक्टर और स्टाफ सहित

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

REWA: डॉक्टर, नर्स, पुलिस सहित आज मिले 20 कोरोना पॉजिटिव

REWA: रीवा के माने-जाने विन्ध्या हॉस्पिटल में 16 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है. जिसमें डॉक्टर, नर्स एवं स्टाफ शामिल हैं. साथ ही पुलिस विभाग के 2 पुलिसकर्मी एवं 2 अन्य नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

आपको बता दे की रीवा शहर में कोरोना ने रफ़्तार पकड़ ली है. इसके पहले ग्रामीण अंचल से कोरोना संक्रमित ज्यादातर निकलकर सामने आ रहें थें. लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से रीवा शहर भी इसकी चपेट में आ गया है. 

थोक में मिल रहें हैं मरीज 

शहर में थोक में कोरोना संक्रमित मिलने से आम जन में भय का माहौल व्याप्त हो रहा है. सोमवार को ही जिले भर में 31 कोरोना संक्रमित मिले थें, जो एक दिन में सर्वाधिक थें. इसके बाद मंगलवार का दिन भी रीवा के लिए मुश्किल भरा रहा है. मंगलवार की सुबह ही विंध्य अस्पताल में 16 मरीज मिल गए. खबर लिखे जाने तक 28 जुलाई को रीवा में 20 पॉजिटिव मिल चुके हैं. 

रीवा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज

कोरोना की बढ़ रही संख्या अब रीवा ज़िले के लिए मुश्किल पैदा कर रही है। जिले में कोरोना मरीज़ो की संख्या 264 पहुंच गई है. आपको बता दे कि प्रशासन सम्पूर्ण लॉक डाउन के बारे में सोच रहा है। फिलहाल अभी 2 दिन बाजार खुले रहेंगे इसके बाद  31 से 4 तक पूरा लॉक डाउन रहेगा। 

CORONA मरीजों का इलाज करते-करते मध्यप्रदेश के 27 वर्षीय डॉक्टर ने गंवाई जान

Sarkari Naukari : 10वीं पास के लिए मध्यप्रदेश में निकली है बम्पर Vacancy, ऐसे करें आवेदन…

REWA में तीसरे दिन बाजार खुलते ही उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियाँ

आटा, पंडित और एक लेडी…. इन तीनों के बीच छुपी है जज और बेटे के मौत की मिस्ट्री

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  

FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News