पुलिस ने किया चोरी का खुलासा: घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा, सामान किया बरामद

Rewa News : रीवा। घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार है। इन आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी के सामान भी बरामद कर लिए हैं। जो लगभग लाखों रूपए के आसपास के बताए जा रहे हैं।

Update: 2021-02-17 23:09 GMT

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा: घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा, सामान किया बरामद

Rewa News : रीवा। घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार है। इन आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी के सामान भी बरामद कर लिए हैं। जो लगभग लाखों रूपए के आसपास के बताए जा रहे हैं। 


इस चोरी मामले का खुलासा करते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि बीते दिनों पीड़ित शबान अंसानी पुत्र शरीफ अंसानी 27 वर्ष निवासी तरहटी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करके इनकी पतासाजी शुरू की। प    ुलिस ने चोरी गए मोबाइल को सायबर सेल से ट्रेस कराया। जिसके आधार पर संदेहियों को थाने लाया गया और उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में सभी ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकर किया है।

 इन्होंने घटना को दिया था अंजाम

पुलिस की माने तो चोरी की वारदात को जिन लोगों ने अंजाम दिया था उसमें भरत स्वीपर पुत्र राजेश स्वीपर 20 वर्ष निवासी रानीगंज पन्ना हाल निवासी गोड़हर थाना चोरहटा, पवन लोनिया पुत्र प्रदीप लोनिया 24 साल कबाड़ी मोहल्ला शामिल है। 

ये सामान बरामद

पुलिस ने शाबान अंसारी के घर चोरी गए सामान को चोरों से बरामद कर लिया है। जिसमें डीएसएलआर कैमरा, 3 मोबाइल, टीवी का सेटअप बाॅक्स, सोने का चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र सहित लगभग 95000 हजार नगद बरामद किए हैं। चोरी के खुलासे में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों में एएसआई ललन सिंह, आरक्षक अशंुमान सोनी, कृष्णपाल सिंह, शरद सिंह, बृजेन्द्र तिवारी आदि लोग शामिल हैं। 

 

Similar News