महज 20 रूपए के लिए रीवा में दो भाईयों पर कातिलाना हमला, बेरहमी से पीटने के बाद गोली मारी, CCTV में कैद हुई वारदात

रीवा. शहर में दो सगे भाईयों पर कातिलाना हमला हुआ है. सोमवार की सुबह 9 बजे घात लगाए आरोपियों ने उस वक़्त दो भाईयों पर हमला कर दिया जब वे अपनी बाइक से काम के लिए जा रहें थें. हमलावरों ने पहले दोनों को लाठी डंडों से पीटा उसके बाद दोनों पर गोली चला दी, जिसमें एक भाई को कमर और जांघ में गोली लगी है तो दूसरे ने भागकर अपनी जान बचाई है. पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते हमला हुआ है. 3 माह पहले 20 रूपए को लेकर विवाद हुआ था. 

Update: 2021-07-19 22:06 GMT

रीवा. शहर में दो सगे भाईयों पर कातिलाना हमला हुआ है. सोमवार की सुबह 9 बजे घात लगाए आरोपियों ने उस वक़्त दो भाईयों पर हमला कर दिया जब वे अपनी बाइक से काम के लिए जा रहें थें. हमलावरों ने पहले दोनों को लाठी डंडों से पीटा उसके बाद दोनों पर गोली चला दी, जिसमें एक भाई को कमर और जांघ में गोली लगी है तो दूसरे ने भागकर अपनी जान बचाई है. पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते हमला हुआ है. 3 माह पहले 20 रूपए को लेकर विवाद हुआ था. 

लाठी-डंडों से पीटने के बाद गोली मारी 

बताया जा रहा है कि घात लगाए बैठे आरोपियों ने पहले दोनों भाइयों जावेद और आरिफ खान को बेरहमी से लाठी डंडों से पीटा, उसके बाद देशी कट्टे से दोनों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में जावेद खान घायल हो गया. एक गोली उसकी कमर और दूसरी गोली उसकी जांघ में जा लगी. इस बीच आरिफ ने भागकर अपनी जान बचाई. घायल जावेद खान को संजय गांधी ​स्मृति अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

घटना के सम्बन्ध में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि निपनिया मोहल्ले में आपसी रंजिश के चलते काम पर जा रहे सगे भाई जावेद खान और आरिफ खान पर डंडों से हमला किया गया है. कोतवाली पुलिस ने मामले में एक नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी के मुताबिक़ वारदात का CCTV फुटेज भी मिला है. जिसमें जांच की जा रही है एवं अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. 

पुरानी रंजिश के चलते भाईयों पर हमला 

पुलिस हमले की वजह पुरानी रंजिश बता रही है. पुलिस के मुताबिक़, अली नामक आरोपी का 3 माह दोनों भाइयों जावेद खान और आरिफ खान से 20 रूपए को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी का बदला लेने के बाद आरोपियों ने हमला किया है. हालांकि, विवाद की साफ वजह अब तक पता नहीं चल पाई है. पीड़ितों से और पूछताछ की जा रही है.

 

Similar News