रीवा शहर के 10 केन्द्रों में आज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर लगेगी कोरोना वैक्सीन

रीवा. कोरोना टीकाकरण महाअभियान (corona vaccination campaign, rewa) के तहत रीवा जिले में व्यापक टीकाकरण किया जा रहा है। इसके तहत 19 एवं 20 जुलाई को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिये रीवा शहर में 10 केन्द्र बनाये गये हैं।

Update: 2021-07-19 05:55 GMT

रीवा. कोरोना टीकाकरण महाअभियान (corona vaccination campaign, rewa) के तहत रीवा जिले में व्यापक टीकाकरण किया जा रहा है। इसके तहत 19 एवं 20 जुलाई को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिये रीवा शहर में 10 केन्द्र बनाये गये हैं।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि इन दिनों में केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं स्लॉट बुक करने के बाद ही प्रथम एवं दूसरी डोज लगायी जायेगी। टीकाकरण सुबह 9 बजे शाम 4 बजे तक होगा। यदि 4 बजे सेंटर में वैक्सीन शेष बचती है तो ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके टीके लगाये जायेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजनता से भीड़ से बचने के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर तथा स्लॉट बुक करके टीकाकरण कराने की अपील की है।

यहां लगेगी वैक्सीन 

शहर में एसएएफ चौराहा के समीप सिंधु भवन, आयुर्वेद अस्पताल निपनिया, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरी, संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र ढेकहा, मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल विश्वविद्यालय रोड, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोदाबाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतहरा, पीके स्कूल सिरमौर चौराहा, मानस भवन शिल्पी प्लाजा के पास तथा संजय गांधी अस्पताल के मनोरोग विभाग में टीके लगाये जायेंगे।

Similar News