कलेक्टर ने सिरमौर हल्का पटवारी को किया निलंबित : REWA NEWS

रीवा। पटवारियों के नये-नये कारनामे सामने आते रहते हैं। ऐसा एक कारनामा सिरमौर हल्का के पटवारी का आया है। जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता पंकज कुशवाहा निवासी तहसील सिरमौर की आराजी न. 2611/1 को सिरमौर हल्का पटवारी जयराम गौतम द्वारा उक्त आराजी दूसरे व्यक्ति के नाम करवाने तथा राजस्व विभाग को गलत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के मामलें पर शिकायतकर्ता पंकज कुशवाहा ने मामलें की शिकायत रीवा कलेक्टर व अधीक्षक भू. अभिलेख रीवा को दिनांक 5.1.2021 को करते हुए पटवारी हल्का सिरमौर के जांच प्रतिवेदन कि जांच कि मांग की।

Update: 2021-03-24 23:50 GMT

रीवा। पटवारियों के नये-नये कारनामे सामने आते रहते हैं। ऐसा एक कारनामा सिरमौर हल्का के पटवारी का आया है। जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता पंकज कुशवाहा निवासी तहसील सिरमौर की आराजी न. 2611/1 को सिरमौर हल्का पटवारी जयराम गौतम द्वारा उक्त आराजी दूसरे व्यक्ति के नाम करवाने तथा राजस्व विभाग को गलत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के मामलें पर शिकायतकर्ता पंकज कुशवाहा ने मामलें की शिकायत रीवा कलेक्टर व अधीक्षक भू. अभिलेख रीवा को दिनांक 5.1.2021 को करते हुए पटवारी हल्का सिरमौर के जांच प्रतिवेदन कि जांच कि मांग की।

इस मामले को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए उक्त पटवारी द्वारा दिनांक 4.8.2020 को जारी किये गए जांच प्रतिवेदन की जांच करते हुए अधीक्षक भू. अभिलेख रीवा द्वारा दिनांक 7.1.2021 को कीगई जांच प्रतिवेदन में भिन्नता पाए जाने पर सिरमौर हल्का पटवारी जयराम गौतम को रीवा कलेक्टर ने कर्तव्य के प्रति उदासीनता बरतने के आरोप में बुधवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उक्त पटवारी को नियमानुसार सिर्फ जीवन निर्वाह हेतु भत्ता देय होगा।

परेशान रहते हैं किसान

पटवारियों के कारनामों से किसान अक्सर परेशान रहते हैं। किसी की किसी के नाम दर्ज कर देना इनके बायें हाथ का खेल है। खसरा, खतौनी से लेकर नक्शा तरमीम आदि के लिये किसान अक्सर परेशान देखे जाते हैं और तहसील का चक्कर लगाते रहते हैं। हल्का क्षेत्र में कभी-कभार पहुंच जाय तो ठीक है अन्यथा इनका ठिकाना किसानों को ढूंढ़ पाना मुश्किल है।

Similar News