भटलो सरपंच के घर में चोरो का धावा : REWA NEWS

रीवा। ग्राम पंचायत भटलो सरपंच के रीवा स्थित आवास में उस समय चोरों ने धावा बोल दिया जब वह होली में वह परिवार सहित अपने गांव

Update: 2021-02-16 06:14 GMT

रीवा। ग्राम पंचायत भटलो सरपंच के रीवा स्थित आवास में उस समय चोरों ने धावा बोल दिया जब वह होली में वह परिवार सहित अपने गांव गया था। इधर बदमाशों ने घर का ताला चटकाकर नकदी सहित जेवरात पार कर दिया। Choro attacked Bhatlow sarpanch's house: REWA NEWS

सरंपच ने उक्त घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के एसएएफ चौराहे के समीप की बताई गई है। जानकारी के मुताबिक यज्ञेश वाजपेयी निवासी भटलो थाना बिछिया वर्तमान में भटलो ग्राम पंचायत का सरपंच है, जो शहर के एसएएफ चौराहा के समीप स्थित मकान में रहता है। वह होली के समय परिवार के साथ गांव गया था। जहां से दो दिन पूर्व जब वह अपने शहर के मकान में आया, तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ देख हैरान हो गया। घर के अन्दर का समान अस्तव्यस्त दिखा। लिहाजा उसने घटना की शिक ायत कोतवाली थाने में पहुंच दर्ज कराई। पुलिस ने मौका मुयायना भी किया है। सरंपच यज्ञेश वाजपेयी के अनुसार उनके आवास में बदमाशों ने दस हजार नकदी सहित 20 हजार के जेवरात पार कर दिया है। रात्रि में नहीं होती गस्त, चोरों का अड्डा बना रीवा : एसएएफ चौक के समीप रहने वाले लोगों का आरोप है कि यहां पर पुलिस रात्रि के समय गस्त में नहीं रहती है। यह इस क्षेत्र की पहली घटना नहीं, इसके पहले भी यहां बदमाशों ने कई घरों को निशाना बनाया है। पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के चलते रीवा शहर चोरों का अड्डा बना हुआ है। यहां का कोई भी मुहल्ला एवं कोई भी घर सुरक्षित नहीं है।

एसएएफ क्षेत्र के अलावा चोरहटा भी चोरों के निशाने पर है। यहां आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चोरहटा के यूबीआई बैंक सहित आसपास के कई घरों में चोरियां हो चुकी हैं। कई निर्माणाधीन घरों से चोरों ने सबमर्सिबल पंप निकाल ले गए हैं। सूत्रों का कहना है कि कोरेस का यहां पर चोरी-छिपे बड़े पैमाने पर कारोबार चल रहा है। वहीं जुहां की पर्ची ाी काटी जाती है। इन्ही से जुड़े लोगों के द्वारा चोरियां की जाती हैं।

Similar News