बाइकर्स गिरोह ने आभूषण कारोबारी पर चलाई गोली, लूट का किया प्रयास : REWA NEWS UPDATE

REWA NEWS UPDATE। जिले के हनुमना थाना के खटखरी चौकी क्षेत्र में बाइकर्स गिरोह ने सरेराह आभूषण व्यापारी पर गोली चलाकर लूट की नाकाम कोशिश की है। यह घटना शुक्रवार की रात 9 बजे की। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, हांलाकि पुलिस के हाथ अभी कोई सुराग लुटेरो का नही लगा है।

Update: 2021-02-20 14:04 GMT

बाइकर्स गिरोह ने आभूषण कारोबारी पर चलाई गोली, लूट का किया प्रयास : REWA NEWS UPDATE 

REWA NEWS UPDATE। जिले के हनुमना थाना के खटखरी चौकी क्षेत्र में बाइकर्स गिरोह ने सरेराह आभूषण व्यापारी पर गोली चलाकर लूट की नाकाम कोशिश की है। यह घटना शुक्रवार की रात 9 बजे की। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, हांलाकि पुलिस के हाथ अभी कोई सुराग लुटेरो का नही लगा है।

MP NEWS UPDATE: प्रदेश बंद का मिला जुला असर, भोपाल में पूर्व मंत्री समेत 11 लोग गिरफ्तार...

दुकान से जा घर जा रहा था व्यापारी

पीड़ित अनीश सोनी निवासी पतुलकी ने पुलिस को बताया कि वह हनुमना में आभूषण का कारोबार करता है। रोज की तरह बैग में आभूषण भरकर स्कूटी में रखा और अपने गांव जा रहा था। रास्ते में बाइक से पीछा कर रहे बदमाशो ने उस पर फायर कर दिया। गोली उनकी स्कूटी में लगी हैं, बाजार में भीड़-भाड़ होने के चलते लूटेरे अपने मक्सद में कामयाब नही हो पाये और बाइक से भाग खड़े हुये।

बाजार में फैली सनसनी

व्यापारी पर गोली चलाकर लूट की नाकाम कोशिश किये जाने से खटखरी बाजार में सनसनी फैल गई। सरेराह हुई इस घटना के चलते लोगो में भगदड़ मच गई। 

व्यापारी घर ले जाता है आभूषण

व्यापारी का कहना था कि वह दुकन से प्रति दिन आभूषण घर ले जाता था और सुबह दुकान लेकर आता है। जिस तरह से बदमाशो ने घटना को अंजाम दिया है उससे माना जा रहा है कि व्यापारी के सबंध में उन्हे पूरी जानकारी थी और वे दुकान से ही पीछे कर रहे थे। मौका न मिलने के चलते वे बाजार तक पहुच गये। बंदुक की नोक पर लूट की घटना को वे अंजाम देना चाहते थें।

MP NEWS UPDATE: प्रदेश बंद का मिला जुला असर, भोपाल में पूर्व मंत्री समेत 11 लोग गिरफ्तार...

MP : एटीएम बदलकर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया, 40 एटीएम कार्ड व महंगे मोबाइल जब्त

यूपी का गैंगस्टर छतरपुर में जमाए था डेरा, पुलिस की सूझबूझ से आया पकड़ में

BJP सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर एम्स दिल्ली में भर्ती

CM शिवराज का ऐलान, मध्य प्रदेश का यह शहर अब 'नर्मदापुरम' के नाम से जाना जाएगा

Similar News