सावधान! रीवा और उमरिया पुलिस को है इन महिला गैंग की तलाश, जानिए क्या है इन पर आरोप...

रीवा. महिलाओं की एक ऐसी गैंग सामने आई है जो ग्राहक बनकर सराफा दुकानों में पहुंच रही है. इस गैंग ने मनगवां स्थित सराफा दुकान से सोने के दो टाप्स पार किये हैं. यह घटना सामने आने के बाद महिलाओं की तलाश की जा रही है. इस गिरोह की दो महिलाओं की फोटो भी रीवा पुलिस ने वायरल की है ताकि लोग इनकी जानकारी दे सकें.

Update: 2021-07-27 08:47 GMT

रीवा. महिलाओं की एक ऐसी गैंग सामने आई है जो ग्राहक बनकर सराफा दुकानों में पहुंच रही है. इस गैंग ने मनगवां स्थित सराफा दुकान से सोने के दो टाप्स पार किये हैं. यह घटना सामने आने के बाद महिलाओं की तलाश की जा रही है. इस गिरोह की दो महिलाओं की फोटो भी रीवा पुलिस ने वायरल की है ताकि लोग इनकी जानकारी दे सकें.

जानकारी के अनुसार मनगवां स्थित विश्वजीत ज्वेलर्स में चार महिलाएं ग्राहक बनकर पहुंची. इन महिलाओं द्वारा दुकानदार से आभूषण दिखाने को कहा गया. दुकानदार जब इन्हें आभूषण दिखा रहा था उसी दौरान बड़ी ही चालाकी से दो टाप्स छिपा लिए. महिलाओं के जाने के बाद दुकानदार विक्रम तिवारी को इसकी जानकारी हुई. इन महिलाओं की तलाश शुरू की गई लेकिन वे नहीं मिली. दुकान संचालक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है. बताया गया है कि टाप्स की कीमत लगभग 15 हजार रुपये है.

उमरिया में भी की वारदात

रीवा एसपी राकेश कुमार सिंह ने इस गैंग की दो महिलाओं की फोटो सहित घटना को सोशल मीडिया में शेयर किया है ताकि लोग सतर्क रहें और इन्हें पकड़वाने में मद करें. बताया जा रहा है कि इन महिलाओं ने उमरिया जिले में भी इस तरह की घटनाएं की हैं.

ऑटो में सवार होकर गईं

मनगवां में सराफा दुकान से टाप्स पार करने वाली इन महिलाओं की पतासाजी करने पर यह जानकारी सामने आई कि बिना नंबर की ऑटो से बैकुंठपुर की ओर गई हैं.

एक और दुकान में किया प्रयास

जानकारी के अनुसार मनगवां में गुप्ता ज्वेलर्स में भी ये महिलाएं ग्राहक बनकर पहुंची थी लेकिन दुकान संचालक की सतर्कता के चलते वहां सफल नहीं हो पाई थी. जिसके बाद वे दूसरी दुकान शिकार की तलाश में गई और वहां सफल हो गईं.

Similar News