Army Chief Upendra Dwivedi बने Shahrukh Khan के फैन! रीवा में बोले – “मैं हूं न”

रीवा में थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने डॉक्टरों की तारीफ करते हुए शाहरुख खान का मशहूर डायलॉग बोला – “मैं हूं न”, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।;

Update: 2025-11-02 17:43 GMT

रीवा में Army Chief Upendra Dwivedi बने Shahrukh Khan के फैन, बोले – "मैं हूं न" | Indian Army Chief Rewa Speech Viral 2025

रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में शनिवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला। भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जब अपने भाषण में 2004 में रिलीज हुई बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूँ ना' का मशहूर डायलॉग “मैं हूं न” बोला, तो पूरा ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा। उनका यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी शुक्रवार को 3 दिवसीय प्रवास पर रीवा आए हुए हैं।

शाहरुख खान का डायलॉग बोला, कहा – "डॉक्टर भी कहते हैं, मैं हूं न"

अपने प्रेरणादायक संबोधन के दौरान जनरल द्विवेदी ने कहा कि “डॉक्टर और सेना दोनों ही ऐसे पेशे हैं, जहां हर पल रिस्क होता है।” उन्होंने बताया कि डॉक्टर अक्सर मरीज के परिजनों से कहते हैं – “चिंता मत करना, मैं हूं न” – और यही शब्द मरीज के मन में हिम्मत भर देते हैं।

जनरल द्विवेदी ने कहा कि यह संवाद डॉक्टरों के आत्मविश्वास और सेवा भावना का प्रतीक है, ठीक वैसे ही जैसे शाहरुख खान ने फिल्म “Main Hoon Na (2004)” में निभाया था।

कहा – "मेरा बचपन डॉक्टरों के बीच गुजरा है"

Army Chief ने बताया कि उनके बड़े भाई पी.सी. द्विवेदी रीवा मेडिकल कॉलेज में पदस्थ थे, इसलिए उन्होंने डॉक्टरों की मेहनत और समर्पण को बहुत करीब से देखा है। उन्होंने कहा, “डॉक्टर जिस तरह मुस्कुराकर मरीज से कहते हैं कि मैं हूँ न, सब ठीक होगा, वह खुद एक तरह का ‘इनर हीलिंग’ है — मरीज का आधा इलाज तो उसी वक्त हो जाता है।”

डॉक्टर और सैनिक – दोनों असली हीरो

जनरल द्विवेदी ने कहा कि डॉक्टर और सैनिक दोनों अपने-अपने मोर्चे पर योद्धा हैं। उन्होंने कहा – “एक डॉक्टर मरीज की जान बचाने के लिए दिन-रात ड्यूटी करता है, वहीं सैनिक देश की सीमाओं पर जान की बाजी लगाकर सुरक्षा करता है। दोनों में वही भावना है – ‘मैं हूं न’.”

लोग बोले – “SRK फैन है हमारे Army Chief”

कार्यक्रम के दौरान जनरल द्विवेदी का यह बयान वीडियो में रिकॉर्ड हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं – “हमारे गौरव Army Chief भी Shahrukh Khan के फैन निकले!” वीडियो पर हजारों व्यूज़ और कमेंट्स आ रहे हैं, जहां यूजर्स लिख रहे हैं – “Real life में भी एक सच्चा हीरो बोले – मैं हूं न!”

‘सेवा सबसे बड़ी देशभक्ति’ - आर्मी चीफ 

जनरल द्विवेदी ने युवाओं से कहा कि चाहे आप डॉक्टर बनें, सैनिक या कोई और – काम में सेवा और समर्पण का भाव होना चाहिए। उन्होंने कहा, “जो भी काम पूरे दिल से करते हैं, वही सच्चे देशभक्त हैं।”

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में सम्मान समारोह

सम्मान समारोह में डॉक्टर, छात्र, शिक्षक और अधिकारी मौजूद थे। जनरल द्विवेदी को कॉलेज प्रशासन ने शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंच पर उपस्थित लोगों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया और उनकी बातों पर जोरदार तालियां बजाईं।

रीवा में भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का यह ‘मैं हूं न मोमेंट’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने यह साबित किया कि चाहे फिल्मी डायलॉग हो या फौजी जज़्बा — असली ताकत वही है जो लोगों को भरोसा और हिम्मत दे सके। डॉक्टर हों या सैनिक – दोनों कहते हैं, “मैं हूं न” – और यही भारत की असली पहचान है।

Tags:    

Similar News