देश में 'अभिनंदन': नेताओं ने कहा- स्वागत ऐसे शेर का जिसने दुश्मन देश में.....
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;
भोपाल. भारतीय वायुसेना के जांबाज ABHINANDAN वर्तमान शुक्रवार रात 9.21 बजे देश वापस लौट आए। उनके वतन वापसी से देश में खुशी की लहर है। मध्यप्रदेश की जनता ने विंग कमांडर की आपसी पर खुशी जाहिर की है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम SHIVRAJ SINGH और मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत प्रदेश के सभी नेताओं ने अभिनंदन की वापसी पर खुशी जाहिर की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा- विंग कमांडर अभिनन्दन सकुशल भारत लौट आये हैं। उनके चेहरे पर भारत लौटने की ख़ुशी तथा गर्व साफ़ झलक रहा है। मैं अभिनन्दन जी की वीरता को सलाम करता हूँ। अभिनन्दन जी, आपका सहृदय अभिनन्दन है। सीएम कमलनाथ ने भी दी बधाई मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- पाकिस्तान सेना की हिरासत से छूटकर आज भारत लौटे भारतीय वायुसेना के जाबांज विंग कमांडर अभिनंदन कुमार का आत्मीय अभिनंदन-स्वागत। पूरा देश आज उनकी सकुशल वापसी से प्रफुल्लित व उत्साहित है। समस्त देशवासी उनकी सकुशल भारत वापसी के लिये निरंतर दुआ कर रहे थे। वीर सपूत पर नाज कांग्रेस पार्टी के महासचिव और गुना-शिवपुरी सांसद sindhiya ने कहा- साहसी विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की हिंदुस्तान वापसी प्रत्येक देशवासी के लिए खुशी के साथ ही गर्व और सम्मान वाली है। हमे अपने वीर सपूत पर नाज़ है। शिवराज ने जताई खुशी मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- स्वागत। वंदन। अभिनंदन। वहीं, उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- मां भारती के वीर सपूत, विंग कमांडर अभिनंदन आपके अप्रतिम साहस, शौर्य, बहादुरी ने हम सबको गौरवान्वित किया है और भारत का मान बढ़ाया है। देश के हर युवा के लिए आप हीरो हैं। प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत हैं। शेर का स्वागत भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- स्वागत वंदन अभिनंदन !!! पाकिस्तान में भारत का वीर अपनी जांबाजी दिखाकर वापस लौटा। स्वागत ऐसे शेर का, जिसने F-16 का शिकार किया और दुश्मन देश में भी आँख से आँख मिलाकर बात की।
पाकिस्तान सेना की हिरासत से छूटकर आज भारत लौटे भारतीय वायुसेना के जाबाँज विंग कमांडर अभिनंदन कुमार का आत्मीय अभिनंदन-स्वागत। पूरा देश आज उनकी सकुशल वापसी से प्रफुल्लित व उत्साहित है। समस्त देशवासी उनकी सकुशल भारत वापसी के लिये निरंतर दुआ कर रहे थे।
— Office Of kamal nath (@OfficeOfKNath)
मां भारती के वीर सपूत, विंग कमांडर अभिनंदन आपके अप्रतिम साहस, शौर्य, बहादुरी ने हम सबको गौरवान्वित किया है और भारत का मान बढ़ाया है। देश के हर युवा के लिए आप हीरो हैं। प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत हैं।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj)
साहसी विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की हिंदुस्तान वापसी प्रत्येक देशवासी के लिए खुशी के साथ ही गर्व और सम्मान वाली है। हमे अपने वीर सपूत पर नाज़ है।