शराब घोटाले में ED का बड़ा एक्शन: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य गिरफ्तार, कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई से गिरफ्तार किया गया है।;
भिलाई में ED की बड़ी कार्रवाई: रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई से गिरफ्तार कर लिया है। न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, यह गिरफ्तारी शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस खबर के सामने आते ही छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
कोर्ट में पेशी और रिमांड की मांग
गिरफ्तारी के बाद ED ने चैतन्य बघेल को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। ED ने कोर्ट से चैतन्य की 5 दिन की रिमांड मांगी है। इस पर कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड स्वीकृत की है। कोर्ट में भूपेश बघेल, चरणदास महंत, और मोहम्मद अकबर समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे, जो इस मामले की गंभीरता को दर्शाता है।
भूपेश बघेल का सरकार पर तीखा हमला
चैतन्य की गिरफ्तारी से पहले भूपेश बघेल ने 'X' पर एक पोस्ट कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने लिखा था, "ED आ गई।" उन्होंने यह भी बताया कि आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है और उन्हें अडाणी के लिए काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाना था, लेकिन "साहेब" ने भिलाई निवास पर ED भेज दी। विधानसभा जाते समय भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली बार उनके जन्मदिन पर और इस बार उनके बेटे के जन्मदिन पर मोदी-शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ED को भेजा है। उन्होंने साफ कहा कि भूपेश बघेल न झुकेंगे और न ही डरेंगे, और विधानसभा में अडाणी का मुद्दा जरूर उठाएंगे, इसलिए ED को भेजा गया है।
क्या है छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला?
ED छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच कर रही है और इस संबंध में ACB में एक FIR भी दर्ज कराई गई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया है कि भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के एक सिंडिकेट ने मिलकर इस बड़े घोटाले को अंजाम दिया था। इस मामले की जड़ें काफी गहरी बताई जा रही हैं और जांच जारी है।