गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद

रामायण में राम-सीता की भूमिका निभा चुके गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने बेटियों संग वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया।;

Update: 2025-08-10 08:06 GMT

गुरमीत-देबिना का वृंदावन दौरा

टीवी जगत के मशहूर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी हाल ही में अपनी बेटियों के साथ वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने धार्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। दोनों ने 2008 के लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में राम और सीता की भूमिका निभाकर देशभर में पहचान बनाई थी।

महाराज से विशेष मुलाकात

मुलाकात के दौरान प्रेमानंद महाराज के शिष्यों ने उनका परिचय इस तरह कराया कि ये वही कलाकार हैं जिन्होंने टीवी पर राम और सीता की भूमिका निभाई थी। इस पर गुरमीत चौधरी ने हाथ जोड़कर कहा, "बाउजी, हमारा पहला काम राम और सीता का था और हमें पूरे देश से अपार प्रेम मिला। बस आपका आशीर्वाद चाहिए कि हम आगे भी ऐसे ही आगे बढ़ते रहें।"

भगवान के नाम में शक्ति – प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि भगवान के नाम का स्मरण जीवन में सफलता और उन्नति का मार्ग खोलता है। उन्होंने कहा, "जो सौभाग्य आपको राम भगवान का अभिनय करने का मिला है, उसी नाम का जप करते रहें। ‘सिया-राम’ या ‘राम-राम’ का स्मरण अशुभ प्रभावों को दूर करता है।"

नाम-जप से नष्ट होता है अशुभ

महाराज ने भगवान राम के वनवास का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे प्रभु राम को राज्याभिषेक से ठीक पहले 14 वर्ष का वनवास मिला, वैसे ही जीवन में अशुभ समय आ सकता है। इसे दूर करने के लिए नाम-जप अत्यंत जरूरी है।

'रामायण' के किरदारों की पहचान

जब गुरमीत और देबिना प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे, तो उनके शिष्यों ने गुरु को दोनों का परिचय देते हुए बताया कि ये वही कलाकार हैं जिन्होंने टीवी पर राम और सीता का किरदार निभाया था। इस पर गुरमीत ने हाथ जोड़कर श्रद्धापूर्वक कहा, "बाउजी, हमारा पहला काम राम और सीता का था और इस किरदार से हमें पूरे देश से बहुत प्यार मिला है। हमें बस आपका आशीर्वाद चाहिए कि हम ऐसे ही आगे बढ़ते रहें।"

प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद और उपदेश

गुरमीत की बात सुनकर प्रेमानंद महाराज ने उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा, "आप हमेशा भगवान का नाम याद करते रहें, इससे आपकी और भी तरक्की होगी। भगवान के नामों में बहुत शक्ति होती है। आपने राम भगवान का किरदार निभाया है, तो उन्हीं का नाम जप करते रहें। सिया-राम, सिया-राम या सिर्फ राम-राम जपते रहने से आपके जीवन के अशुभ प्रभाव भी खत्म हो जाएंगे।" उन्होंने भगवान राम का उदाहरण देते हुए कहा कि जब स्वयं भगवान की लीला में अशुभ प्रभाव पड़ सकते हैं (जैसे राज्याभिषेक के दिन 14 साल का वनवास), तो हम इंसानों के जीवन में भी ऐसा हो सकता है। इसलिए इन अशुभ प्रभावों को खत्म करने के लिए नाम-जप बहुत जरूरी है।

रियलिटी शो में भी सक्रिय

फिलहाल गुरमीत और देबिना रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं। देबिना लंबे समय से टीवी से दूर थीं और अपनी बेटियों की देखभाल में व्यस्त रहीं, लेकिन अब वह एक बार फिर अपनी सक्रियता बढ़ा रही हैं।

Similar News