लाखो युवाओं को होगा फायदा, जानें क्या है India Young Professionals Scheme

India Young Professionals Scheme UK Visa : युवाओं के लिए एक स्कीम शुरू की गई है जिससे उनको काफी लाभ मिलेगा। यह स्कीम भारत और ब्रिटेन के युवाओं के लिए है। इसका लाभ लेने के लिए युवाओं के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए।

Update: 2023-07-25 11:14 GMT

UK-India Young Professionals Scheme: युवाओं के लिए एक स्कीम शुरू की गई है जिससे उनको काफी लाभ मिलेगा। यह स्कीम भारत और ब्रिटेन के युवाओं के लिए है। इसके तहत 18 से 30 वर्ष तक की आयु के भारतीय और ब्रिटिश नागरिक दो साल तक की अवधि के लिए किसी भी देश में रहने और काम करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसका लाभ लेने के लिए युवाओं के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए।

India young professionals scheme visa ballot system |  यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम

Uk-India Professionals Scheme एक नई स्कीम है। जिसे ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने युवा ब्रिटिश और भारतीय प्रोफेशनल के लिए इसकी शुरुआत की गई है। इस स्कीम के माध्यम ये युवाओं को दोनों देशों में रहने और काम करने का अवसर मिल सकेगा। दिल्ली में 1 मार्च को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की अपनी यात्रा के दौरान योजना के उद्घाटन की घोषणा करते हुए ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स ने कहा था कि यूके-इंडिया प्रोफेशनल्स स्कीम से दोनों देशों के प्रतिभाशाली और सर्वश्रेष्ठ लोगों को नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

Uk-India Professionals Scheme Eligibility: यह अभ्यर्थी होंगे पात्र

यूके-इंडिया प्रोफेशनल्स स्कीम का लाभ पाने के लिए भारत के अभ्यर्थियों के पास यह योग्यता होनी आवश्यक है। आवेदन करने के लिए भारतीय नागरिकों की उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन जमा करने के समय आवेदक को 30 दिनों की न्यूनतम अवधि के लिए 2 लाख 50 हजार का फंड दिखाने की जरूरत होगी। आवेदक के पास कम से कम स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। यदि किसी युवा के पास हायर एजुकेशन है तो उससे संबंधित पेपर दिए जाने की जरूरत है। किसी भी अतिरिक्त डॉक्यूमेंट की जरूरत होने पर यूके होम ऑफिस सीधे आवेदक के संपर्क में रहेगा।

Uk-India Professionals Scheme Documents: यह दस्तावेज आवश्यक

यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इस स्कीम का लाभ पाने के लिए युवाओं के पास यह दस्तावेज होने अनिवार्य हैं। जिसमें आवेदक का पासपोर्ट अथवा फिर दूसरे दस्तावेज जो व्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीय दर्शाते हों। बैंक की डिटेल्स कॉपी जिसमें 2.5 लाख रुपए की बचत दर्शाया गया हो। बैचलर की डिग्री के साथ कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी का प्रमाण पत्र। टीबी रोग से संबंधित निगेटिव टेस्ट रिजल्ट और पुलिस से क्लीयरेंस रिपोर्ट शामिल है।

Tags:    

Similar News