35 हजार फ़ीट की ऊंचाई में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, खबर पढ़ रह जाएंगे दंग

कहते है की जब बच्चे को दुनिया में जन्म लेना होता है तो सारी कायनात उसकी मदद करने लगती है. ऐसी ही एक मामला आया है जिसमे एक यात्री महिला ने बैंगलोर से जयपुर जा रही इंडिगो की एक फ़्लाइट में बच्ची को जन्म दिया। जी हाँ ये बिल्कुल सच है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है. इससे भी पहले कई बच्चो ने फ़्लाइट में जन्म लिया है. 

Update: 2021-03-17 13:41 GMT

कहते है की जब बच्चे को दुनिया में जन्म लेना होता है तो सारी कायनात उसकी मदद करने लगती है. ऐसी ही एक मामला आया है जिसमे एक यात्री महिला ने बैंगलोर से जयपुर जा रही इंडिगो की एक फ़्लाइट में बच्ची को जन्म दिया। जी हाँ ये बिल्कुल सच है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है. इससे भी पहले कई बच्चो ने फ़्लाइट में जन्म लिया है. 

ये है मामला 

जानकारी के मुताबिक इंडिगो की एक फ़्लाइट में महिला ने बेटी को जन्म दिया है. बताया जाता है की बेटी के जन्म के लिए तुरंत ही फैला लेना पड़ा था. बताया जा रहा है की फ्लाइट में डॉक्टर की टीम मौजूद थी. संयोग से महिला यात्री के साथ उस फ्लाइट में डॉक्टर सुबाहना नजीर भी यात्रा कर रही थी. बताया जाता है की डॉक्टर सुबाहना नजीर के मार्गदर्शन पर ही महिला की सफल डिलेवरी हुई है. 

बताया जाता है की जयपुर में पहुंचने के बाद डॉक्टर सुबाहना नजीर का स्वागत किया गया. महिला और बच्ची दोनों स्वस्थ्य है. इस बीच डॉक्टर सुबाहना नजीर को कार्ड भी दिया गया. साथ ही इंडिगो ने अपने एक कर्मचारी की भी सराहना करते हुए उसे इनाम देने की घोषणा की. 

Similar News