SBI और RAILWAY आए साथ, अब टिकट होगी और भी सस्ती, 31 दिसम्बर तक फ्री में मिलेगा कार्ड, पढ़िए पूरी खबर....

SBI और RAILWAY आए साथ, अब टिकट होगी और भी सस्ती, 31 दिसम्बर तक फ्री में मिलेगा कार्ड, पढ़िए पूरी खबर....RAILWAY ने यात्रियों

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

SBI और RAILWAY आए साथ, अब टिकट होगी और भी सस्ती, 31 दिसम्बर तक फ्री में मिलेगा कार्ड, पढ़िए पूरी खबर....

RAILWAY ने यात्रियों को सौगात दिया है अब TRAIN की टिकट और भी सस्ती और जल्दी बुक होगी। मिली जानकारी के मुताबिक SBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ) और IRCTC एक साथ मिलकर RUPAY CARD लांच किया है. जिससे यात्रियों की टिकट और सस्ती हो जाएगी। 

जानिए क्यों राफेल लड़ाकू विमान सुखोई Su-30MKI के साथ भारत के लिए गेम चेंजर बन सकता है

इस कार के जरिए पैसेंजर्स को टिकट बुक ( online Ticket Boooking ) कराने पर कैशबैक रिवॉर्ड मिलेगा इस कार्ड से एसी वन एसी टू ac3 और स्लीपर क्लास की रेल टिकट बुक कराने पर कस्टमर्स को 10 फीसदी वैल्यू बैक रिवॉर्डज प्वाइंट्स भी मिलेंगे
इस कार्ड की लॉन्चिंग के मौके पर पीयूष गोयल ने कहा कि हम सबकी ख्वाहिश है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन यानी 25 दिसंबर 2020 तक 3 करोड़ से ज्यादा लोग आईआरसीटीसी एसबीआई रुपे कार्ड तक अपनी पहुंच बना सके ।

BIG NEWS: बेरोजगारों को मोदी सरकार देगी ट्रेनिंग, ऐसे करे आवेदन, पढ़िए नहीं होगी देर…

एसबीआई ( SBI ) और आईआरसीटीसी ( IRCTC ) के इस कार्ड को लेने के लिए वैसे तो कस्टमर्स को ₹500 खर्च करने पड़ेंगे लेकिन अगर आप इसी साल यानी कि 30 दिसंबर 2020 तक इस कार्ड को लेते हैं तो आपको कोई भी जॉइनिंग फीस नहीं देनी पड़ेगी इतना ही नहीं कार्ड को एक्टिवेट करते ही आपके खाते में 350 पॉइंट्स जोड़ दिए जाएंगे हर पॉइंट की कीमत ₹1 होगी और इससे रेल वेबसाइट पर रेल टिकट कटाया जा सकेगा । [signoff]

Similar News