Who Is Bipin Ravat: कौन है बिपिन रावत, वो देश के लिए इतने ज़रूरी क्यों हैं

Who Is Bipin Rawat: बिपिन रावत 1978 से देश की सेवा कर रहे हैं वो देश के पहले चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ हैं

Update: 2021-12-08 10:41 GMT

Who Is Bipin Rawat: 1 जनवरी 2020 को सरकार ने देश के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में बिपिन रावत को चुना है। वो देश और इंडियन आर्मी के लिए बेहद ज़रूरी अफसर हैं। CDS बनने से पहले बिपिन रावत 27 वें थल सेना के सेनाध्यक्ष के रूप में देश की सेवा कर रहे थे. साल 2016 में उन्हें आर्मी चीफ बनाया गया था। 

शिमला से की पठाई 

साल 1978 से इंडियन आर्मी में रह कर बिपिन रावत देश की सेवा करते आ रहे हैं। उनका जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था।  जनरल बिपिन रावत ने सेंट एडवर्ड स्कूल ऑफ़ शिमला और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कसाल के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने दिसंबर 1978 में भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से ग्यारह गोरखा राइफल्स की पांचवी बटालियन नियुक्त किया  किया गया था। जहाँ उन्हें 'स्क्वार्ड ऑफ़ ऑनर'  सम्मानित भी किया गया था। उनके पास एंटी टेर्ररिस्ट अभियानों में काम करने का 10 साल का अनुभव है। 

जनरल बिपिन रावत को उच्च ऊंचाई वाले युद्ध क्षेत्र, और आतंकवाद रोधी अभियानों में कमान संभालने का अनुभव है. उन्होंने पूर्वी क्षेत्र में एक इन्फैंट्री बटालियन की कमान संभाली है. एक राष्ट्रीय राइफल्स सेक्टर और कश्मीर घाटी में एक इन्फैंट्री डिवीजन की भी कमान संभाली है. उन्हें वीरता और विशिष्ट सेवाओं के लिए यूआईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम के साथ सम्मानित किया जा चुका है. 

बिपिन रावत देश के लिए बेहद जरूरी 

देश के पूर्व जनरल दलबीर सिंह के सेवानिवृत होने के बाद बिपिन रावत को 31 दिसंबर 2016 में देश की थल सेना की कमान मिली थी। और 2020 में उन्हें देश का पहला Chief Of Defence Staff यानी के CDS बनाया गया है। बिपिन रावत के पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत थे जो कई सालों तक भारतीय सेना का हिस्सा रहे. जनरल बिपिन रावत इंडियन मिलिट्री एकेडमी और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में पढ़ चुके हैं. इन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से डिफेंस सर्विसेज में एमफिल की है.

बुधवार को तमिलनाडु में वह अपने क्रू के साथ हेलीकाप्टर में जा रहे थे तभी अचानक से मौसम बिगड़ गया और हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे बैठे 14 लोगों में से 11 की मौत हो गई। इस घटना में उनकी पत्नी जो उनके साथ में भी बैठीं थी वो भी गंभीर रूप से घायल हो गईं. रेस्क्यू में सिर्फ 3 लोगों को ही बचाया जा सका, बाकी लोगों की गहरी चोट और जल जाने से मौत हो गई। फ़िलहाल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और एक अफसर का इलाज अस्पताल में चल रहा है 

Tags:    

Similar News