Vanrakshak Bharti Exam 2022: वनरक्षक एग्जाम शुरू होने से पहले ही आंसर शीट भेजी

Vanrakshak Bharti Exam 2022: राजस्थान में 2300 पदों के लिए हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर शीट सोशल मीडिया में शेयर होने की जानकारी सामने आई है। एग्जाम शुरू होने से पहले ही आंसर शीट शेयर करने के मामले में पुलिस ने सरकारी कर्मचारी सहित दो युवकों को हिरासत में लिया है।

Update: 2022-11-13 09:48 GMT

Vanrakshak Bharti Exam: राजस्थान में 2300 पदों के लिए हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर शीट सोशल मीडिया में शेयर होने की जानकारी सामने आई है। एग्जाम शुरू होने से पहले ही आंसर शीट शेयर करने के मामले में पुलिस ने सरकारी कर्मचारी सहित दो युवकों को हिरासत में लिया है। दरअसल शनिवार को राजसमंद के रेलमगरा थाना क्षेत्र में पहली पारी के पेपर का फोटो खींचकर आंसर शीट सोशल मीडिया पर आ गई थी। जिसके चलते पुलिस ने करौली के दीपक शर्मा को गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि दौसा में लालसोट क्षेत्र के गांव अजयपुरा के हेमराज मीणा से उसने पेपर लिया था। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के बाद लालसोट रेलवे स्टेशन के पास से हेमराज मीणा को भी पुलिस की स्पेशल टीम ने दबोच लिया। जिसने परीक्षा शुरू होने के साथ ही आंसर शीट भेजने की बात स्वीकार पुलिस के सामने स्वीकार की है। जिसके चलते राजस्थान में एक बार फिर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की भी आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

12 संदिग्ध भी हिरासत में

वनरक्षक पेपर लीक प्रकरण में प्रदेश के 6 जिलों में 12 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर राजसमंद पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस की जांच जारी है। राजसमंद पुलिस अधीक्षक जल्द ही मामले का खुलासा कर सकते हैं। करौली निवासी दीपक शर्मा उदयपुर में बिजली निगम में नौकरी करता है। वह रेलमगरा में तकनीकी सहायक पद पर तैनात है। उसके द्वारा जिनको पेपर भेजने की बात कही वहां संबंधित थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की टीम उदयपुर, जयपुर, करौली समेत प्रदेश भर में कुछ और युवकों की इस मामले में तलाश कर रही है।

वनरक्षक पेपर लीक प्रकरण की चल रही जांच

Vanrakshak Paper Leak Case Investigation: पूरे राज्य में 2300 पदों के लिए भर्ती परीक्षा में प्रदेश के 16 लाख 36 हजार 516 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। आंसर शीट सोशल मीडिया में शेयर होने के मामले में कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि राजसमंद और दौसा में पेपर लीक मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और एसओजी टीम रिपोर्ट तैयार कर रही है। उसके आधार पर ही कर्मचारी चयन बोर्ड पेपर लीक मामले में फैसला लेगा। ऐसे में बिना जांच पूरी हुए पेपर लीक का फैसला ले पाना संभव नहीं है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News