भारत के इस राज्य में फेस्टिवल मनाने का दिखा असर, एक दिन में मिले 31,445 कोरोना संक्रमित

केरल में ओणम त्योहार मनाने का असर कुछ इस प्रकार हुआ है कि राज्य में एक ही दिन में 31 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके चलते सरकार की चिंता बढ़ गई है.

Update: 2021-08-25 17:49 GMT

कोरोना टेस्टिंग (फाइल फोटो) 

देश में कोरोना के मामलो में फिर से उछाल आया हैं. बीते 24 घंटे में केरल में 31 हजार से अधिक संक्रमित मिलने से सरकार की चिंता बढ़ गई है. इससे पहले 20 मई को 30 हजार से अधिक पॉजिटिव केस केरल में मिले थे. एक दिन में इतने अधिक मामले मिलने के पीछे की वजह ओणम त्योहार माना जा रहा है. 

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार केरल में 31 हजार 445 नए संक्रमित मामले एवं 215 मृतक दर्ज किए गए है. जो 3 माह में सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गए है. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,883,429 हो गई है. राज्य में अब 1.7 लाख सक्रिय मामले हैं और पाजिटिविटी दर 19 प्रतिशत है. जबकि मृतकों की कुल संख्या 19 हजार 972 पहुंच गई है. 

चिकित्सकों ने की थी भविष्यवाणी 

राज्य में हाल ही में 21 अगस्त को ओणम का पर्व मनाया गया था. इसको लेकर चिकित्सको और विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की थी कि कोरोना पाजिटिविटी रेट बढ़कर 20 फीसदी से अधिक हो सकता है. साथ ही संक्रमण और तेजी से बढ़ सकता है. 

Tags:    

Similar News