SSC Exam Calender 2024: एसएससी ने फरवरी 2024 एग्जाम के लिए तारीखों का किया ऐलान, ऐसे कर सकेंगे चेक

SSC Exam Calender: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से फरवरी 2024 एग्जाम का कैलेण्डर जारी कर दिया गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को यह जान लेना आवश्यक है कि परीक्षा का आयोजन किन तारीखों को होगा।

Update: 2023-10-13 11:17 GMT

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से फरवरी 2024 एग्जाम का कैलेण्डर जारी कर दिया गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को यह जान लेना आवश्यक है कि परीक्षा का आयोजन किन तारीखों को होगा। आयोग ने फरवरी 2024 में आयोजित होने वाली परीखा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इसे चेक कर सकते हैं।

एसएससी परीक्षा कार्यक्रम 2024

कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रेड सी परीक्षा से लेकर एसएसए और जेएसए परीक्षा तक कई परीक्षाओं के कार्यक्रम की सूचना जारी की है। एसएससी द्वारा जारी किए गए कैलेण्डर के अनुसार ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा 2018-2019 और ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा 2020-2022 की परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी 2024 को किया जाएगा। वहीं जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2019-2020 और जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा 2021-2022 परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2024 को किया जाएगा। जबकि केन्द्रीय सचिवालय सहायक ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा 2018-2022 की परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2024 को होगा।

एसएससी एग्जाम कैलेण्डर ऐसे करें चेक

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा फरवरी 2024 का एग्जाम कैलेण्डर जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी इसको चेक कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी एग्जाम कैलेण्डर को चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। जहां अभ्यर्थी होम पेज पर SSC February Calendar 2024 का लिंक क्लिक कर पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी परीक्षा तिथियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News