SC का फैसला: नौ हज़ार करोड़ का चूना लगाने वाले Vijay Mallya को 2,000 का जुर्माना और 4 महीने की कैद
Vijay Mallya Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने देश को 9 हज़ार करोड़ का चूना लगाने वाले विजय माल्या पर 2000 रुपए का जुर्माना लगाया है
SC Verdict On Vijay Mallya: सुप्रीम कोर्ट ने भारत को 9 हज़ार करोड़ का चूना लगाने वाले भगोड़े विजय माल्या पर 2000 का जुर्माना और 4 महीने की सज़ा सुनाई है. कोर्ट का कहना है कि क्योंकि कोर्ट की अवमानना करने पर विजय माल्या को कोई पछतावा नहीं हो रहा है इसीलिए उसे सज़ा मिलनी जरूरी है. खैर सुप्रीम कोर्ट ने सज़ा सुनाई है जेल में डाल नहीं दिया है. विजय माल्या आराम से विदेश में जी-खा रहा है.
विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने सज़ा क्यों सुनाई
विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाई गई सज़ा का कारण 9 हाज़र करोड़ की चोरी नहीं है. यह मामला कोर्ट की अवमानना से जुड़ा है. दरअसल कोर्ट ने माल्या को 4 हफ्ते के भीतर 8% ब्याज के साथ 317 करोड़ रुपए वापस करने को कहा गया था, माल्या ने यह रकम अपने बच्चों को विदेशी अकाउंट से ट्रांसफर की थी, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस एस रविंद्र भट्ट और जस्टिस सुधांशु धुलिया की बेंच ने यह फैसला सुनाया है। अगर माल्या ब्याज सहित 317 करोड़ रुपए वापस नहीं करता है तो उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।
कोर्ट की अवमानना
विजय माल्या ने ना सिर्फ पैसों की गलत जानकारी दी बल्कि 5 साल से कोर्ट में पेश नहीं हुआ है, ऐसे में वह कोट की अवमानना कर रहा है। 9 मई 2017 को SC ने माल्या को कोर्ट की अवमानना का दोषी मानते हुए कार्रवाई शुरू की थी. वहीं बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी वो कोर्ट में पेश नहीं हुआ. उसने 9 हज़ार करोड़ रुपए जो चुराए थे वो भी वापस नहीं किए, इसी लिए जजों की बेंच ने माल्या पर भारी भरकम 2 हज़ार रुपए का जुर्माना और 4 महीने की कैद की सज़ा सुनाई है.
लेकिन माल्या को यह सज़ा तो तब होगी जब वो भारत सरकार और कानून के हत्थे चढ़ेगा, माल्या तो 9 हज़ार करोड़ लेकर चम्पत हो गया, और अबतक पकड़ में नहीं आया. कोर्ट चाहे 4 महीन की सज़ा सुनाए या 40 साल की जबतक वो पकड़ा नहीं जाता तबतक किसी भी सज़ा का कोई कोई मतलब ही नहीं है.