PM Kisan 15th Installment: करोड़ो किसानो के खाते में भेजे गए 6000 रूपए, चेक करे अपना अकाउंट

Pradhan Mantri Kisan 15th Installment: मोदी सरकार के द्वारा किसानो के हित के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है.

Update: 2023-11-20 05:25 GMT

PM Kisan 15th Instalment: मोदी सरकार के द्वारा किसानो के हित के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. ऐसे में आज देश के कई राज्यों में छठ पूजा त्योहार मनाया जा रहा है. छठ पूजा त्योहार के पहले ही कई राज्यों में केंद्र सरकार ने 15वीं क‍िस्‍त के 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए है. ज‍िन क‍िसानों के खाते में 13वीं और 14वीं क‍िस्‍त का पैसा नहीं आया था. अब सरकार उनके अकाउंट में भी पैसा ट्रांसफर कर रही है. इस तरह क‍िसानों के खाते में एक साथ 6000 रुपये आ रहे हैं.

ख़ुशी से उछल पड़े क‍िसान 

झारखंड में आयोज‍ित कार्यक्रम के दौरान 15 नवंबर को 8 करोड़ किसानों के खाते में 15वीं किस्त ट्रांसफर की थी. इसके बाद क‍िसानों के खाते में 16 और 17 नवंबर को 2000-2000 रुपये आ गए. दो-दो हजार की तीन क‍िश्‍तों के मैसेज आने पर पहले तो इसको लेकर क‍िसान यकीन नहीं कर पाएं. लेक‍िन बाद में जब अकाउंट चेक क‍िया तो खाते में 6000 रुपये देखकर वे हैरान रह गए.

वहीं कुछ क‍िसानों को कहना है क‍ि उनके खाते में इस बार 4000 रुपये आए हैं. ज‍िन क‍िसानों की 14वीं क‍िस्‍त रुकी हुई थी, उन्‍हें सरकार की तरफ से इस बार 4000 रुपये द‍िये गए थे. सरकार की तरफ से किसानों के खातों में 14 किस्तों में पहले ही 2.62 लाख करोड़ से ज्‍यादा का भुगतान किया जा चुका है.


Tags:    

Similar News