कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे बस नहीं, Nupur Sharma को सपोर्ट करने वाला हर एक व्यक्ति था आतंकियों का निशाना
Nupur Sharma Case Update: कन्हैयालाल की हत्या के बाद NIA ने जांच शुरू की और पता चला कि दावत-ए-इस्लामी नूपुर शर्मा के हर समर्थक को कन्हैयालाल की तरह की मौत देने की योजना बना चुका था
Kanhaiyalal Murder Case Update: इस्लामिक आतंकी हर उस शख्स की हत्या करने वाले थे जिन्होंने बीजेपी की सस्पेंडेड प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सपोर्ट किया था, कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि "पाकिस्तानी आतंकी संगठन दावत-ए-इस्लामी और आतंकवादियों ने राजस्थान में 40 मुसलमानों को ट्रेनिंग दी थी, ताकी वो लोग नूपुर शर्मा का सपोर्ट करने वाले लोगों को वही मौत दें जैसी उदयपुर के कन्हैयालाल को दी थी.
NIA को जांच में पता चला है कि 25 मई के बाद नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले लोगों को का सिर कलम करने और हिन्दुओं में दहशत फ़ैलाने के लिए दावत-ए-इस्लामी से जुड़े हुए मुस्लिम आतंकियों को 6 जिलों में जिहाद करने का टारगेट दिया गया था.
कन्हैयालाल हत्याकांड में NIA को अबतक क्या पता चला
उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या करने वाले इस्लामिक आतंकी गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार की डिटेल्स NIA ने खंगाल ली हैं, यह दोनों पाकिस्तान में रहने वाले 10 आतंकियों से 20 मोबाइल नंबर्स से सम्पर्क करते थे. आतंकी रियाज और गौस को व्हाट्सऐप में सिर कलम करने के लिए ट्रेनिंग देते थे, वीडियो भेजते थे. ऐसे लोगों को टारगेट बनाया गया था जिन्होंने नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की थी. इन सभी को मारने के लिए 40 जिहादी तैयार हुए थे.
6 और अरेस्ट हुए जिनमे दो मुस्लिम वकील हैं
कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में NIA ने मंगलवार को 6 और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमे तालिमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दिकी, मौलाना जुलकरनैन, सह-सचिव उमर फारुक, पूर्व सदर खलील अहमद के अलावा दो वकीलों को पकड़ा है.NIA ने इस सभी के मोबाइल-लैपटॉप सहित अन्य उपकरण जब्त कर लिए हैं.
अजमेर में बिक रहीं हिन्दू विरोधी किताबें
NIA और ATS की टीम को पता चला है कि अजमेर में दावते इस्लामी हिन्दू विरोधी किताबे बेचने का काम करता है. किताब बेचने वाले को इसके लिए रोज़ पैसे मिलते थे, रियाज और जब्बार लोगों को मुफ्त में यह किताब बांटने का काम करते थे.
अबतक 16 लोगों को रिमांड पर लिया
कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में हत्यारे गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार के अलावा फरहाद मोहम्मद शेख सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. NIA अभी और आतंकियों की तलाश कर रही है।