Officers Transfer: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईपीएस-तहसीलदार समेत 94 अधिकारियों के तबादले, यहां पर देखें पूरी लिस्ट

Officers Transfer: आगामी चुनाव से पहले उत्तरप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के लगातार तबादले किए जा रहे हैं। अब 4 आईपीएस समेत 56 तहसीलदारों व 38 नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए हैं।

Update: 2023-06-26 11:24 GMT

UP Officers Transfer: आगामी चुनाव से पहले उत्तरप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के लगातार तबादले किए जा रहे हैं। अब 4 आईपीएस समेत 56 तहसीलदारों व 38 नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए हैं। जिन अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है उन्हें तीन दिन के अंदर कार्यभार ग्रहण करना होगा। तबादला सूची में इन अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

UP IPS Officers Transfer: 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

यूपी पुलिस विभाग में जारी की गई तबादला सूची में 4 आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद लगभग 6 माह तक प्रतीक्षारत चल रहे डीजी आशीष गुप्ता को डीजी रूल्स एंड मैन्युअल बनाया गया है। डीजी रूल्स एंड मैन्युअल के साथ डीजी विशेष जांच का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं तनुजा श्रीवास्तव अब डीजी विशेष जांच का पदभार संभालेंगी। डीआईजी पीटीएस उन्नाव राजीव मल्होत्रा को डीआईजी यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फारेंसिक साइंसेज के पद पर तैनाती दी गई है। जबकि आईजी/एडीजी यूपी पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड पद्मजा चौहान को एडीजी अग्निशमन एवं आपात सेवाएं बनाया गया है।

UP Tehsildar, Naib Tehsildar Transfer: तहसीलदार व नायब तहसीलदार के तबादले

यूपी में 56 तहसीलदारों व 38 नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए हैं। आयुक्त एवं सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। तहसीलदार देवेन्द्र कुमार सिंह को कासगंज, नीरज कुमार द्विवेदी और प्रसून कश्यप को मैनपुरी, सर्वेश कुमार सिंह को कानपुर देहात, विवेकशील यादव को शाहजहांपुर, अरुण कुमार को श्रावस्ती का तहसीलदार बनाया गया है। जबकि तहसीलदार कमल कुमार सिंह का मैनपुर से आजमगढ़, ऊषा सिंह का मथुरा, अजय कुमार यादव का झांसी, निधि भारद्वाज का शामली, शेर बहादुर सिंह का जालौन, करनवीर सिंह का आजमगढ़ तहसीलदार के रूप में तबादला किया गया है। संजय कुमार सिंह को पीलीभती, लखनलाल सिंह राजपूत को बांदा, जगदीश सिंह को फतेहपुर, राम प्रसाद त्रिपाठी को अयोध्या और अजीत कुमार सिंह द्वितीय को चंदौली भेजा गया है। विशाल कुमार शर्मा को बरेली, रमेश चंद्र पाण्डेय को मुरादाबाद, अजय कुमार प्रथम को सिद्धार्थ नगर, श्याम नारायण शुक्ला को कानपुर देहात का तहसीलदार बनाया गया है।

UP Major Administrative Reshuffle: यूपी अधिकारियों के तबादले

बालकृष्ण सिंह को सीतापुर तहसीलदार, संजय कुमार अग्रहरि को हरदोई, राजेश कुमार यादव महाराजगंज, अमित कुमार त्रिपाठी तहसीलदार चित्रकूट, नीलम उपाध्याय प्रयागराज, वंदना मिश्रा बस्ती, नूपुर सिंह प्रयागराज, फूलचंद्र यादव चित्रकूट और बृजेश कुमार वर्मा प्रथम को बरेली तहसीलदार बनाया गया है। वहीं अविनाश चौधरी उन्नाव, अरुण कुमार अग्रवाल गाजियाबाद, जागृति सिंह श्रावस्ती, अजय कुमार सिंह भदोही, साक्षी राय का उन्नाव जिले में तबादला किया गया है। रविन्द्र पाल सिंह हमीरपुर, वर्तिका श्रीवास्तव लखनऊ, पूनम कुमारी लखनऊ, अभिषेक यादव सीतापुर, पुष्पेन्द्र गौतम प्रतापगढ़, प्रज्ञा अग्निहोत्री हरदोई, पूजा चौधरी का लखनऊ तबादला किया गया है। जबकि रश्मि सिंह कानपुर नगर, स्नेहा यादव गोंडा, विनीता रानी मेरठ, पीयूष कुशवाहा प्रयागराज, रेनू वर्मा झांसी, दीक्षा शुक्ला सीतापुर, शफीउद्दीन रायबरेली, एकता त्रिपाठी कुशीनगर, मोनिका तिवारी आजमगढ़, विशाल शाह जौनपुर, अजय प्रकाश सिंह कानपुर नगर, शशांक सिंह शाहजहांपुर, दीपक गौतम उन्नाव, आशुतोष पाण्डेय उन्नाव, प्रिया गर्ग अलीगढ़, आनंद प्रकाश राय का तबादला अयोध्या किया गया है। वहीं अंजू यादव कुशीनगर, संध्या यादव रायबरेली, महेन्द्र कुमार जौनपुर, प्रतिमा द्विवेदी फतेहपुर, कपिल मिश्रा कौशाम्बी, प्रियंका त्रिपाठी सीतापुर, योगेश चंद्र मुरादाबाद, रतन बरनवाल बुलंदशहर, दीपाली मौर्या वाराणसी और राघवेश मणि त्रिपाठी को मथुरा का तहसीलदार बनाया गया है।

Tags:    

Similar News